( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर! सदर डीएसपी के नेतृत्व मे 24 घंटे के अंदर लूट के घटना का सफल उदभेदन करते हुए लूटी गयी पिकअप के साथ 04 अपराधकर्मियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। प्रेसवार्ता करते हुए डीएसपी सदर संजय कुमार पांडे ने बताया की 13.दिसंबर की रात्रि में पिकअप रजि०स०- BRO1GN7374 के चालक रवि कुमार पे० सुबोध कुमार सा०-प्रताप बिगहा,
थाना-मखदुमपुर, जिला-जहानाबाद पटना से अपने पिकअप पर 130 बंडल नशमुक्त बिहार के पंपलेट के साथ मधेपुरा उत्पाद थाना के लिये चले। करीब 10:00 बजे रात्रि में वरूणा पुल के पास एक अपाचे मोटरसाईकिल पर सवार 02 व्यक्ति एवं एक स्कारपियों पर सवार अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पिस्तौल से जान मारने का भय दिखाकर उक्त पिकअप को लूट लिया गया।
जिस संबंध में उक्त पिकअप चालक के आवेदन के आधार पर सरायरंजन थाना कांड स०-175/24 दर्ज किया गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सरायरंजन एवं मुसरीघरारी थाना के द्वारा पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा , समस्तीपुर को अवगत कराया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा तुरंत अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 समस्तीपुर संजय पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
विशेष टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए जिला के सभी पुलिस चेकपोस्ट एवं थानाध्यक्ष को घटना का सूचना देते हुए अर्लट मोड में रहने का निर्देश दिया गया।
तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा अपराधधियों का पीछा करते हुए ग्राम विक्रमपुर बांदे, थाना-कर्पूरीग्राम से लूटी गई पिकअप एवं एक स्कॉरपियों गाड़ी तथा अन्य समान के साथ 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य अपराधकर्मी भागने में सफल रहे।
बरामद समान को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया है। जिससे पता चला कि सक्रिय एवं पेशेवर अपराधकर्मी संतोष साहनी के गिरोह 07 अपराधकर्मियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है,
ये सभी अवैध शराब के कारोबार से भी जुड़े हुए है। अन्य अपराधकर्मियों को भी चिन्हित किया गया है, जिनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर है। गिरफ्तार किये गए अपराधियों मे
1- मिथुन गिरी, पिता-दूखन गिरी,गंगसारा वार्ड स०-13, थाना-सरायरंजन, जिला-समस्तीपुर,2-रजनीश पूरी पिता-अनिल पुरी रायपुर बुजुर्ग, थाना-सरायरंजन।3-रौशन गिरी पिता-अरविंद गिरी, सॉगर, थाना-ताजपुर,4- संजय कुमार पिता-नागेश्वर राय विक्रमपुर बांदे थाना-कर्पूरीग्राम,समस्तीपुर।
छापेमारी दल मे विकाश कुमार आलोक, थानध्यक्ष सरायरंजन
फैजुल अंसारी, थानाध्यक्ष मुसरीघरारी,संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कर्पूरीग्राम
ओमप्रकाश कुमार, अपर थानाध्यक्ष सरायरंजन भानू प्रिया, सरायरंजन थाना।अमित कुमार, डीआईयू शाखा।प्रिंस प्रशांत भारत, सरायरंजन थाना एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे!