• पदोन्नति मिलने पर नगर थानाध्यक्ष ने पहनाया स्टार
( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर :- नगर थाना में पदस्थापित विनोद कुमार की पदोन्नति एएसआई व हवलदार मदन राम की पदोन्नति सिविल एसआई के रूप में हुई है।
इसको लेकर मंगलवार की शाम थानाध्यक्ष के चेंबर में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने दोनों को स्टार लगाकर नई जिम्मेवारी सौंपी।
इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्यशैली से अपनी खास पहचान बनाने की सलाह दी।
मौके पर नगर थाना में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह, एसआई प्रवीण कुमार, अमर कुमार, एसआई पम्मी तिवारी, मीनू कुमारी, अर्चना कंचन, हरि लाल यादव, मनीष कश्यप एवं आलोक कुमार आदि पुलिस कर्मियों ने विनोद कुमार व मदन राम को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।