शिक्षिका को घर में घुसकर बदमाशो ने मारी गोली,मौत। Samastipur News


• शिक्षिका के ससुर को गोली मारने के लिए पहुंचे थे बदमाश 

               ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर : ज़िलें के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल पंचायत के वार्ड संख्या 4 के खोकसहा में शिक्षिका के घर में घुसकर बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दिया । घटना मंगलवार की अहले सुबह 4 बजे की बताई जा रही है ।



 मृतका शिक्षिका की पहचान खोकसहा के अवनीश कुमार साह की पत्नी मनीषा कुमार (24) के रूप में की गई है । घटना को लेकर मृतका शिक्षिका का ससुर नरेश साह ने बताया कि वह घर में सो रहे थे ।


 मंगलवार की अहली सुबह 4 बजे के करीब पांच से छह की संख्या में आए लोगों ने बोला नरेश भैया है गेट खोलिए । जैसे ही मैंने गेट खोला तो देखा कि एक के हाथ में हथियार था । 


जिसे देखकर में छत की ओर भगा । मेरी पत्नी सुनैना भी नीचे चुप गई । बदमाश मेरे पीछे भागते हुए छत पर आ आ गया । शोर सुनकर मेरे बेटे अवनीश और बहु ने कमरे का दरवाजा खोला जैसे ही में उसके कमरे में घुसा तो बदमाशो मेरे बेटे के ऊपर गोली चला दिया ।


 मेरा बेटा नीचे बैठ गया । बेटे के पीछे खड़ी बहु मनीषा कुमार के सर मे गोली लग गई । जिससे वह वही पर गिर गई । इसी दौरान सभी बदमाश भाग खड़े हुए । घटना को लेकर नरेश साह ने बताया कि उनका एक जमीनी विवाद चल रहा था ।


 विवाद को लेकर मैने 20 दिसंबर को थाने में आवेदन दिया था । इधर घटना के बाद  डीएसपी विवेक कुमार शर्मा थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए थे । घटना से आक्रोशित लोग एसपी के साथ वरीय अधिकारी के आने के बाद ही शव उठाने की बात पर आड़े थे ।

Previous Post Next Post