झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई । गोलीबारी की घटना में दोनों पक्ष से एक-एक लोग जख्मी हो गए । मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर महेशपुर गांव की है । जख्मी की पहचान चिंटू कुमार झा और मो फ़ारुख के रूप में हुई है । घटना के बाद दोनों जख़्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
घटना के संबंध में एक पक्ष से जख्मी मोहम्मद फ़ारुख का बताना है कि कुछ लोग उसके जमीन को जबरन कब्जा कर जुताई कर रहे थे । जिसका विरोध करने पर वहां मौजूद लोगों ने पहले लाठी डंडे से उनकी पिटाई की और फिर उनपर फायरिंग कर दी । गोली उनके हाथ में जा लगी ।
वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि वह खेत से अपने घर लौटे थे । इसी बीच 15 20 की संख्या में लोग घर पर पहुंच गाली-गलौज करने लगे । विरोध करने पर गोली मारकर जख्मी कर दिया । जख़्मी का बताना है कि वंहा 30 से 40 राउंड फायरिंग की गई है ।
इधर गोलीबारी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।वहीं इस मामले पर पूछे जाने पर एएसपी संजय कुमार पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर मे ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षो की ओर से गोली बारी की घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है, घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है!