जमादार व चौकीदार निलंबित, थानाध्यक्ष भी जांच के घेरे में, समस्तीपुर एसपी की बड़ी कार्रवाई। Samastipur News

• रोसड़ा थाना के दारोगा,  जमादार व चौकीदार निलंबित, थानाध्यक्ष भी जांच के घेरे में, समस्तीपुर एसपी की बड़ी कार्रवाई।

  ( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। एसपी अशोक मिश्रा ने रोसरा थाना में पदस्थापित एक दरोगा के साथ साथ एक जमादार एवं एक चौकीदार को निलंबित कर दिया है। 



थाना क्षेत्र में संदिग्ध बाइक को पकड़ कर छोड़ देने के मामले में समस्तीपुर एसपी ने यह कार्रवाई की है। बताया जाता है कि रोसड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल की कार्यशैली भी इस मामले में संदिग्ध पाई गई है। थानाध्यक्ष के भूमिका भी जांच के घेरे में है।


 जानकारी के अनुसार रोसड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम के द्वारा एक संदिग्ध मोटरसाईकिल को पकड़ कर छोड़ दिया गया था। सूचना प्राप्त होने पर समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले पर संज्ञान लिया। इसके बाद रोसड़ा डीएसपी को जांच का आदेश दिया गया


। रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी के द्वारा मामले की जाँच की गई। जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक रामपति प्रसाद, जयनेन्द्र कुमार एवं चौकीदार कमलेश पासवान की भूमिका संदिग्ध पायी गयी। इसके बाद इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।


 एसपी अशोक मिश्रा के अनुसार पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है, इस मामले में जांच व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Previous Post Next Post