गस्ती के दौरान पुलिस ने देशी कट्टा व ज़िंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को दबोचा। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर! ज़िलें के दलसिंहसराय थाना के पुलिस अवर निरिक्षक रजीत कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मी विशेष छापामारी में प्रस्थान किये थे। 



उसी दौरान 29 नम्बर रेलवे गुमटी तथा 30 नम्बर रेलवे गुमटी के बीच ग्राम अजनौल की ओर से एक मोटरसाईकिल पर तीन संदिग्ध व्यक्ति सवार होकर आ रहे थे। जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा रूकने का इशारा किया गया। तो मोटरसाईकिल रूका,


 जिसमें से पिछे बैठा व्यक्ति मनीष कुमार पिता अमित कुमार चौधरी साकिन ढेपुरा वार्ड नं0-28 अन्दर नगर परिषद दलसिंहसराय उतर गया। फिर मोटरसाईकिल पर बैठे दोनों व्यक्ति मोटरसाईकिल को तेजी से चलाकर दलसिंहसराय की ओर भाग गया तथा शेष बचा मोटरसाईकिल से उत्तरा व्यक्ति मनीष कुमार भी भागने का प्रयास करने लगा।


 जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया। पुलिस बल के द्वारा उक्त पकडाये व्यक्ति मनीष कुमार का तलाशी लेने पर उस व्यक्ति के पास एक लोडेड देशी पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतूस खोसा हुआ बरामद हुआ। जिसे पुलिस के द्वारा विधिवत जप्त किया गया है।


 साथ ही पकड़ाये व्यक्ति मनीष कुमार से पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर मनीष कुमार के द्वारा बताया गया की 06.दिसंबर की रात्रि में छिनतई का प्रयास में ग्राम कमरोंव निवासी चंदन कुमार को गोली मारकर जख्मी कर देने की घटना जिसको लेकर दलसिंहसराय थाना कांड सं0-380/24 दर्ज किया गया था में अपना तथा अपने 04 साथियों की संलिप्तता स्वीकार किया गया है।

Previous Post Next Post