झुन्नू बाबा
• पीट-पीट कर हत्या के बाद शव बांधने का आरोप
समस्तीपुर : जिले के अंगार घाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव में बुधवार को बूढी गंडक नदी किनारे रेलिंग से बंधा हुआ एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान गांव के ही भालू शाह के पुत्र प्रिंस कुमार 19 वर्ष के रूप में की गई है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना के संबंध में मृतक का बड़ा भाई विशाल कुमार ने बतलाया कि उनका भाई डिहुली प्लांट के पास ढाबा चलाता था। और लगन में खाना बनाने का भी काम कर रहा था।
रात करीब 10:00 बजे यह खाना खाकर सोने जा रहा था इसी दौरान एक फोन आने पर वह घर से निकला। इस दौरान परिवार के लोगों ने उसे जाने से मना भी किया उसकी मोबाइल आदि भी छीन ली बावजूद वह घर से निकल गया।
काफी देर तक घर जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने इसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका । इस दौरान बुधवार को लोगों ने बतलाया कि बूढी गंडक के डिहुली डिहवार स्थान के पास एक शव रेलिंग से बंधा हुआ है।
जब गांव के लोगों के साथ वह उक्त स्थल पर पहुंचे तो देखा कि उनके भाई प्रिंस की पीट-पीट कर हत्या की गई है और शव को रेलिंग के सहारे गमछा से बांध दिया गया है। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी अंगार घाट थाने को दी।
मौके पर पहुंची अंगार घाट थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतक के भाई विशाल ने बताया कि पुलिस ने बतलाया था कि उसे तीन दिन पूर्व कुछ लोगों द्वारा जान से मार देने की धमकी दी गई थी।
हालांकि वह कौन लोग हैं और कहां के रहने वाले हैं इसके बारे में यह नहीं जानते। उन्होंने इस मामले में अंगार घाट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है।
दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बतलाया कि घटना की सूचना पर अंघारघाट थाने की पुलिस को मौके पर भेजा गया है। फोरेंसिक विभाग की टीम को भी बुलाकर जांच कराई गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है अभी परिवार के लोगों ने आवेदन नहीं दिया है।