केस नहीं उठाया तों दबंगो ने पुरे परिवार को लाठी डंडे से पीटा। Samastipur News

 ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर! मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के काजीचक धरमपुर में केस नहीं उठाने पर दबंगों के द्वारा पूरे परिवार के साथ मारपीट कर कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने और पुलिस पर एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए पीड़ितों ने शुक्रवार को एसपी अशोक मिश्रा से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है।



 इस संबंध में पीड़ित परिवार के मुखिया रामचंद्र दास का बताना था कि बीते पांच दिसंबर की सुबह जब वह और उनका पुत्र विजय कुमार दास किसी काम को लेकर जा रहे थे। 


इसी दौरान रास्ते में ब्रह्मस्थान सामुदायिक भवन काजीचक धरमपुर के पास पूर्व से योजनाबद्ध तरीके से एक रायकर होकर रौशन कुमार, पंकज चौधरी, जगरनाथ चौधरी,


 अजय चौधरी दिनेश कुमार राय सहित एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुष हर्वे-हथियार के साथ लैस होकर सभी ने चारों ओर से उन्हें घेर लिया और जातिसूचक गंदी-गंदी गाली-गलौज देना शुरू कर दिया।


 उन लोगों ने पूर्व के एक केस को उठाने की धमकी देते हुए लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्हें बचाने आयी उनकी घर की महिलाओं, छोटे बच्चे और परिजनों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 


इस घटना में विजय कुमार, रामचंद्र दास, रंजय कुमार, सिंधु देवी और जानकी देवी और एक बच्चा सहित कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने मुफ्फसिल पुलिस से की, जिसने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। 


उन्होंने इसकी लिखित शिकायत मुफ्फसिल पुलिस से करते हुए बताया कि आरोपियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है और उनका मुफ्फसिल, पूसा व वारिसनगर थाना में मामला दर्ज है। बावजूद इसके मुफ्फसिल पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। 


इसके बाद थकहार कर वह लोग एसपी से न्याय की गुहार लगाने आए हैं। वहीं इस संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Previous Post Next Post