• ग्राहक को जमीन दिखाकर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर समेत दो लोगों को मारी गोली
( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर के पास बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार को प्रॉपर्टी डीलर समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान प्रॉपर्टी डीलर गुदरी बाजार निवासी विजय कुमार गुप्ता एवं एक टोटो चालक गणेश सहनी के रूप में की गई है।
घटना की सूचना पर एएसपी संजय पांडे के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। बतलाया गया है की विजय गुप्ता लंबे समय से जमीन कारोबार का काम करते हैं।
शनिवार दोपहर वह गुदरी बाजार निवासी सुधीर मदान को मुक्तापुर स्थित एक प्लॉट दिखाने के लिए ले गए थे। लोगों ने बतलाया कि प्लॉट दिखाने के बाद वह वापस लौट रहे थे इसी दौरान मुक्तापुर वार्ड 9 के पास पूर्व से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी
। बदमाशों की संख्या तीन बताई गई है जो एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मुक्तापुर बाजार समिति की ओर फरार हो गए। गोलीबारी की इस घटना में मौके पर ही प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता और टोटो चला रहे युवक की मौत हो गई।
इस बीच हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों दोनों को उठाकर सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने होते मृत घोषित कर दिया। एएसपी संजय पांडे ने बतलाया कि विजय कुमार गुप्ता प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं वह अपने एक कस्टमर सुधीर मदान को जमीन दिखाने के लिए टोटो से मुक्तापुर ले गए थे जमीन दिखाने के बाद सभी वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान मुक्तापुर वार्ड 9 मोहल्ला में बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें मौके पर ही विजय गुप्ता की मौत हो गई ।इस दौरान टोटो चालक को भी गोली लग गई। जिससे उसकी भी मौत हो गई।
हालांकि इस दौरान सुधीर मदान टोटो से कूद कर फरार हो गया जिससे उसकी जान बच गई।
उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे जमीन का कारोबार है पूरे मामले की जांच की जा रही है।पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज घटना की जाँच मे जुट गई है!