डीडीसी की अध्यक्षता मे कचड़ा प्रबंधन की समीक्षा बैठक आयोजित। Samastipur News

     ( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर! उप विकास आयुक्त समस्तीपुर संदीप शेखर प्रियदर्शी द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत विभिन्न पंचायत में निर्मित कचरा प्रबंधन इकाई ( वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट WPU) की समीक्षा बैठक की गई। 



समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा विभिन्न पंचायतों में कार्यरत कचरा उठाव से संबंधित ई-रिक्शा एवं पेडल रिक्शा के माध्यम से हो रही उठाव की समीक्षा बैठक की गई तथा निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन कचरा उठाव से संबंधित जियोटैग फोटोग्राफ उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।


 साथ ही वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट्स तक कचरा पहुंचने के पश्चात ई रिक्शा एवं पेडल रिक्शा के साथ फोटोग्राफ खींचते हुए ग्रुप पर अपलोड किया जाए जिससे इसकी प्रॉपर मॉनिटरिंग की जा सके ।


इसके अतिरिक्त प्रत्येक परिवारों से प्रोसेसिंग चार्ज वसूलने की कार्रवाई की जाए । उप विकास आयुक्त समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि अब तक लगभग एक करोड रुपए की वसूली की गई है


 जिसमें निरंतर प्रगति जारी है ।बैठक में जिला समन्वयक  मोहम्मद हसनैन, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सहित सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Previous Post Next Post