दो महीने बाद चोरी हुआ मोबाइल बरामद महिला यात्री को लौटाया, बोली जय बिहार पुलिस। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर! ट्रेन में दो महीने पहले एक महिला यात्री की मोबाइल हुई थी चोरी ।जीआरपी समस्तीपुर ने यात्री की चोरी हुई मोबाईल दो महीने बाद लौटाया । बताते चलें कि कोलकाता की रहने वाली मेधा श्री पाल मिथिला एक्सप्रेस से हावड़ा से रक्सौल जा रही थी तभी समस्तीपुर जंक्शन के आसपास उसकी फोन चोरी हो गई थी 



जिसकी शिकायत रक्सौल में यात्री ने कराई थी रक्सौल ने जीरो एफआईआर दर्ज कर समस्तीपुर रेल थाना को भेज दिया । समस्तीपुर जीआरपी ने विधिवत कार्यवाही करते हुए चोरी हुई मोबाइल बरामद कर लिया । 


और दर्ज किए हुए मोबाइल नंबर पर यात्री को कॉल कर समस्तीपुर जीआरपी ने इसकी सूचना दी । वहीं सूचना पर पहुंची मेधा श्रीपाल ने जीआरपी पुलिस को धन्यवाद कहा ।


 मीडिया से बातचीत करते हुए यात्री ने बताया कि 6 अक्टूबर 2024 को वह हावड़ा से रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस से जा रही थी इस समय उसकी समस्तीपुर जंक्शन के आसपास ही उसकी फोन गुम हो गई थी 


जिसकी शिकायत उसने रक्सौल में किया था आज मेरी मोबाइल मिल गया है दरअसल गुम हुआ मोबाइल नहीं मिलता है लेकिन समस्तीपुर जीआरपी को हम धन्यवाद देते हैं, बोली जय बिहार जय बिहार पुलिस। उन्होने बताया की मैं बिहार से बिहार की सकारात्मक छवि लेकर जा रही हूँ!

Previous Post Next Post