बीपीएससी शिक्षिका हत्या कांड मे सास ससुर पति समेत पाँच को पुलिस ने दबोचा। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:24.दिसंबर को सुबह चार बजे के आसपास दालसिंहसराय पुलिस को सूचना

मिली कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र ग्राम खोकसा वार्ड नं0-04 के प्रेमी चौक के पास स्थानीय नरेश साह की बहू मनीषा देवी (बीपीएससी शिक्षिका) पति अनिष कुमार की कुछ लोगों के द्वारा सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 



मृतिका के ससुराल पक्ष के अनुसार हत्या का कारण जमीन विवाद बतलाया जा रहा था। फिर बाद में मृतिका के मायके वाले  मृतिका के पिता एवं भाई वगैरह पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन देते हुए जानकारी दिया गया कि मृतिका की हत्या उसके ससुराल वालों के द्वारा ही किया गया है


 तथा मृतिका के मायके पक्ष के द्वारा हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच चल रहे मतभेद होना बतलाया गया। जिसके उपरांत दलसिंहसराय पुलिस के द्वारा मृतिका के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की गई तथा मृतिका के ससुराल पक्ष से पूछताछ करने पर यह बात प्रकाश में आई कि मृतिका की शादी के चार वर्ष हो गये थे। 


शादी के बाद दोनों पति-पत्नी मिलकर एक यूट्यू चैनाल में काम करते थे। इसी दौरान मृतिका की नौकरी बीपीएससी शिक्षिका के रूप में हो गयी। मृतिका के द्वारा प्राथमिकी विद्यालय धुनिया टोल मनिका थाना सरायरंजन में योगदान दी तथा वही पर खेतापुर गाँव में किराये के मकान में मृतिका रहने लगी।


 उसके पति के अनुसार इसी बीच मृतिका का व्यवहार बदलने लगा, जिसके कारण मृतिका को उसके पति वापस अपने घर लेकर चले गये। फिर मृतिका अपने घर से ही विद्यालय आना-जाना करती थी। मृतिका के पति अनिष कुमार को मृतिका का किसी और से घनिष्टता होने का भी शक था तथा उसे डर था कि कहीं मृतिका उसे छोड़कर किसी अन्यत्र से शादी न कर ले।


 इसी बात को लेकर मृतिका के ससुराल वाले बराबर असहज महसुस करते थे तथा मृतिका से इन्ही सब बातों को लेकर मुनमुटाव चलते रहता था। इन्ही सब 2कारणों से मृतिका के पति अनिष कुमार, ससुर नरेश साह एवं सास के द्वारा मिलकर योजनाबद्ध तरीके से मृतिका मनीषा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा हत्या का कारण जमीन विवाद बतलाया गया,


 क्योंकि मृतिका के ससुराल वालों का पूर्व से जमीन का विवाद भी उनके ग्रामीण मिथिलेश कुमार से चल रहा था. इस संबंध में थाना में आवेदन भी दिया गया था। मृतिका के ससुराल पक्ष के द्वारा षडयंत्र के तहत् मृतिका के नाम से मृतिका द्वारा एक सोसाईट नोट भी बनवाया गया था। पुलिस के द्वारा मृतिका के ससुराल वालों के निशानदेही पर ही घटना में प्रयुका पिस्टल को बरामद किया गया है तथा मृतिका के पति के द्वारा जिस व्यक्ति से हथियार खरीदा गया था, 


उत्त व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त 1,अनिश कुमार पे० नरेश कुमार साह,02. नरेश कुमार साह पे० स्व० भुट्टू साह 03. सुनैना देवी पति नरेश कुमार साह तीनों सा० खोकसा वार्ड नं0-04 थाना दलसिंहसराय,04. ललन कुमार पे० गणेश कुमार महतो ग्राम गोविन्दपुर थाना मंसूरचक जिला बेगूसराय,05. हर्षित राज पे० राजन कुमार ग्राम पगड़ा थाना दलसिंहसराय जिला समस्तीपुर। छापेमारी दल मे,01. राकेश कुमार रंजन,थानाध्यक्ष, 

पुलिस अवर निरिक्षक अजीत कुमार, प्रभारी डीआईयू शाखा, समस्तीपुर। पुष्पलता कुमारीअपर थानाध्यक्ष  दलसिंहसराय,रंजीत कुमार-2, दलसिंहसराय थाना।

Previous Post Next Post