झुन्नू बाबा
समस्तीपुर! ज़िलें के दलसिंहसराय अनुमंडल के स्थानीय आरएल महतो इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में अग्निशमन विभाग के एसआई ओम प्रकाश सिंह ने महाविद्यालय भवन में लगाये गए अग्निशमन यंत्रों सहित हौज का निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने महाविद्यालय के उपस्थित सहायक प्राध्यापक, व्याख्याता, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं प्रशिक्षुओं को आग लगने के कारण व बुझाने के तरीकों को मॉक ड्रिल के सहायता से बताया साथ ही उन्होंने महाविद्यालय में उपलब्ध अग्नि नियंत्रक उपकरणों के प्रयोग एवं रख रखाव,
आग लगने की स्थिति में बचाव के उपाय, अग्नि सुरक्षा व सावधानियां, बहुमंजिली भवनों में अग्नि सुरक्षा आदि के बारे में सभी को आवश्यक जानकारी दिया। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने प्रशिक्षुओं से कहा कि आग लगने की स्थिति में हमें घबराना नहीं चाहिये और घर मे उपलब्ध उपकरणों की सहायता से आग पर काबू पा सकते हैं।
भयावह स्थिति होने पर हमें अग्निशमन विभाग को तुरंत खबर कर उनकी सहायता लेनी चाहिए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं को आग से बचाव की जानकारी एवं प्रशिक्षण देने के लिए आभार जताया।
मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मी नेहा रानी, मिंटू कुमार के अलावे केशव कुमार चौधरी, डॉ. सविता कुमारी, सत्यम, उमा शंकर चंदन, योगेश कुमार, सर्वेश सुमन, नीलम कुमारी, कुमारी दीपा, रूपम कुमारी, पल्लव पारस, रूपक कौशल, प्रदीप कुमार, संतोष सुमन सहित अन्य प्रशिक्षु छात्र अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित थे।