एथलेटिक्स के गोल्ड मेडल विजेता का समस्तीपुर मे हुआ भव्य स्वागत। Samastipur Sports News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर! 19वें जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 Triathlon A प्रतिस्पर्धा मे समस्तीपुर के रोहित राज ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीतकर बिहार के साथ साथ समस्तीपुर का नाम देश दुनिया मे रौशन किया है, 


शुक्रवार को समस्तीपुर पहुँचने पर ज़िला एथलेटिक्स संघ के सचिव मो रुस्तम अली, अध्यक्ष रज़िउल इस्लाम शाहीन, कोच मो शहीद एवं संयोजक डॉ एन के आनंद के साथ सैकड़ो की संख्या मे गोल्ड मेडल विजेता का स्वागत किया गया, 


ज़िला एथलेटिक्स संघ के सचिव ने बताया की उड़ीसा के भुवनेश्वर मे आयोजित 19वें जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 मे भाग लेते हुए समस्तीपुर के रोहित राज ने हाई जम्प, 


लॉन्ग जम्प एवं दौड़ प्रतियोगीता मे सबसे अधिक 2437 पॉइंट अर्जित कर पिछला रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता है, वहीँ अध्यक्ष रज़िउल इस्लाम रिज्जू ने बताया की ज़िला एथलेटिक्स संघ अपने खिलाड़ियों को अब नेशनल लेबल पर ले जाने का भरपूर प्रयास करेंगे और जो भी सहायता करना पड़े वो करेंगे, 


उन्होने बताया की रोहित राज ने गोल्ड मेडल जीतकर ज़िला एथलेटिक्स संघ को गौरवन्वित किया है, उन्होने बताया की 18 दिसंबर को पटेल मैदान मे रोहित राज को संघ की और से सम्मान समारोह मे सम्मानित किया जाएगा, मौक़े पर डॉ सफ़दर इमाम, सिराज अहमद खान, पप्पू मस्तान, एखलाकुर रहमान शादाब, समेत सैकड़ो लोग मौज़ूद थे!

Previous Post Next Post