( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : अनुमंडल अनुश्रवण समिति आपूर्ति की बैठक अनुमंडल पदधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में की गई,
जिसमे उपस्थित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रखंड प्रमुख एवं सभी जिला परिषद के साथ साथ जनप्रतिनिधि बैठक मे शामिल हुए जिसमे आपूर्ति से संबंधित जैसे नए राशन कार्ड बनाना नाम जोड़ना तथा
नाम काटना खाद्य उपभोगता की समस्यों के निराकरण पर चर्चा की गई। बैठक मे पूसा प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी, ज़िप सदस्य अज़हर आलम, अग्निशमन पदाधिकारी सुरेंदर कुमार आदि मौज़ूद थे!