झुन्नू बाबा
समस्तीपुर. अपराधियों ने बाइक सवार युवक की गोली मार हत्या कर दी.बाइक पर युवक के साथ में जा रही महिला भी दुर्घटना में घायल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
वहीँ दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना मिली है. बतादें की समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के महीसारी बाबू पोखर के पास सोमवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है .
एवं साथ में जा रही एक महिला के भी घायल होने की सूचना मिली है. डीएसपी विवेक शर्मा ने बताया कि घटना संज्ञान में आयी है. उजियारपुर थाना अध्यक्ष को घटनास्थल पर भेजा गया है.पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.
युवक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर वार्ड 5 निवासी श्याम कुमार राम के रूप मे किया गया है वही ज़ख़्मी युवती की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर की कोमल कुमारी बताई जाती है!
मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास
के लोगों और गांव में कोहराम मच गया. पुलिस ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सूत्रों ने बताया की मृतक युवक का ज़ख़्मी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था! युवक छठ के पारण के दिन अपने बहन के ससुराल दलसिंहसराय गया हुआ था!