विश्व शौचालय दिवस पर हमारा शौचालय हमारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर!जिला पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा मांगलवार को विश्व शौचालय दिवस-2024 अभियान का शुभांरभ दीप प्रज्ज्वलित कर समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। इस मौके पर विश्व शौचालय दिवस (19 नवंबर) के अवसर पर "हमारा शौचालय हमारा सम्मान" अभियान का शुभारंभ किया गया।



 यह अभियान विश्व शौचालय दिवस (दिनांक 19 नवंबर, 2024) से प्रारंभ होकर दिनांक 10 दिसंबर, 2024 विश्व मानवाधिकार दिवस तक संचालित किया जायेगा। इस अभियान में व्यक्तिगत शौचालय (IHHL) और सामुदायिक शौचालयों (CSC) की सुलभता, आवश्यकतानुसार मरम्मत (retrofitting), उचित रखरखाव तथा सौंदर्याकरण पर बल प्रदान किया जाना है।


उप विकास आयुक्त, समस्तीपुर संदीप शेखर प्रियदर्शी के द्वारा अपने संबोधन में स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को विकसित करने हेतु स्वयं एवं आम जनों को व्यवहारिक जीवन में स्वच्छता को अपनाने का अपील किया। 


साथ ही सभी विभागों को विश्व शौचालय दिवस-2024 अभियान को सफल बनाने हेतु पंचायत, प्रखण्ड स्तर पर गतिविधियों का आयोजन करने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही स्वच्छता के महत्व का स्वभाव में व्यवहारिक रूप से अपनाने एवं स्वच्छता से अच्छे संस्कार बनते हैं


 ऐसा लोगों को प्रेरित कर स्वच्छता के क्षेत्र में समस्तीपुर जिले को एक अलग पहचान देने हेतु कार्य करने का निदेश दिया गया। जिला समन्वयक, जिला जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा विश्व शौचालय दिवस-2024 अभियान की रूप रेखा संबंधित विस्तृत जानकारी दिया गया गया। 


अंत में परियोजना पदाधिकारी-सह-निदेशक, लेखा प्रशासन समस्तीपुर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देते हुये इसमें जीविका के भूमिका पर बल दिया गया। उक्त कार्यक्रम में  अजय कुमार तिवारी, अपर समाहर्त्ता समस्तीपुर,संदीप शेखर प्रियदर्शी, उप विकास आयुक्त समस्तीपुर,आशुतोष आनंद, 


परियोजना पदाधिकारी-सह-निदेशक, लेखा प्रशासन, समस्तीपुर,रजनीश कुमार राय, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा के साथ ग्राम पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक/मुखिया / पंचायत सचिव, तथा जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Previous Post Next Post