झुन्नू बाबा
समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कल शाम बिहार विधान सभा में समस्तीपुर जिला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (सिंघिया खुर्द) सहित अन्य स्थानों पर स्वास्थ्य भवन निर्माण कराने की मांग संबंधित मंत्री से की ll
उन्होंने कहा कि उक्त वर्णित स्थानों पर स्वास्थ्य भवनों का निर्माण नहीं होने से गरीब व असहाय मरीजों के बेहद परेशानियों का सामना करना पर रहा है l अतएव जनहित में स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना चाहिए
अपने जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने सदन को बतलाया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा चरणबद्ध तरीके से भूमि उपलब्धता के आधार पर स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवनों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा रही है l
वही दूसरी ओर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सदन में कहा कि समस्तीपुर प्रखंड के विक्रमपुर बांदे तथा ताजपुर प्रखंड के आधारपुर एवं भैरोखरा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत है l
भवन निर्माण हेतु जमीन भी उपलब्ध है, फिर भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होना बेहद आश्चर्यजनक व निराशाजनक पहलू है l संबंधित मंत्री ने बतलाया कि इस ओर आवश्यक एवं अपेक्षित पहल किया जा रहा है l