झुन्नू बाबा
15 दिनों मे ये दूसरी घटना है महिला सिपाही के द्वारा आत्महत्या का
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाने में तैनात एक महिला सिपाही का थाना के महिला बैरक के बाथरूम में फंदे से लटकता हुआ शव मिला है।
महिला सिपाही की पहचान चांदनी कुमारी के रूप में की गई है ।वह वैशाली जिले की रहने वाली है। बताया जाता है कि सिपाही का शव बाथरूम में तौलिया टांगने वाले हेंगर से दुपट्टा के सहारे लटक रहा था।
काफी देर तक जब वह बाथरुम से नहीं निकली तो साथी पुलिस कर्मियों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो अंदर उसका शव फंदे से लटक रहा था। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
एएसपी संजय पांडे ने बताया कि महिला सिपाही के कमरे से उसके कॉपी में लिखा हुआ कुछ शब्द मिले हैं जिसे लग रहा है कि वह पारिवारिक तनाव में थी महिला सिपाही की शादी अगले महीने होने वाली थी।
वह मुसरीघरारी थाने की 112 नंबर टीम पर कार्यरत थी रात में भी उसने ड्यूटी की थी और आज पुनः रात में उसकी ड्यूटी लगाई गई थी। वहीँ बतादें की बीते एक नवंबर को एससी / एसटी थाना मे सीसीटीएनएस मे
कार्यरत महिला सिपाही मधेपुरा ज़िलें के गम्हरिया थाना क्षेत्र के तंरावान गाँव निवासी विजेंदर यादव की 24 वर्षीय पुत्री वंदना कुमारी ने पुलिस केंद्र के अपने आवास के बाथरूम मे फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली थी!