देश का सबसे बड़ा साहित्य कार्यक्रम शाम ए अदब 23 नवंबर को ताजपुर मे! फैज़ी रहमान। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

देश स्तर के कवि व राजनीतिक दल से जुड़े लोग करेंगे शिरकत 

समस्तीपुर जिले के ताजपुर में आगामी 23 नवंबर को देश स्तरीय कवियों का जमावड़ा होगा। शाम ए अदब,  एक शाम मोहब्बत के नाम । ऑल इंडिया कवि सम्मेलन व मुशायरा कार्यक्रम के तहत देश के नाम चिन कवि शामिल होंगे।



 उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व व्यवसायी फैजी रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कवि सम्मेलन में देश के राष्ट्रीय स्तर के कवि देश के सबसे बड़े मशहूर शायर व सांसद इमरान प्रतापगढ़ ,व्यंग के दुनिया के बेताज़ बादशाह संपत सरल , 



नदीम साद, कुंवर दानिश,चरण सिंह बसर ,शंभवी सिंह बॉलीवुड की सिंगर, और लेखक, मनिका दुबे मारूफ राय बरेलवी, एवं बिहार के मुणी मुजफ्फरपुरी आदि जाने-माने कवि इसमें शामिल होंगे। इसके साथ ही इस कवि सम्मेलन में राजनीतिक दलों के नेताओं की भी भागीदारी रहेगी जिसमे तेजस्वी यादव, 


 स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन मोरवा के विधायक रणविजय साहू पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, कांग्रेस के सांसद तारीख अनवर, आदि राजनीतिक हस्ती इसमें शामिल होंगे। फैज़ी रहमान ने बताया कि इलाके में  साहित्यिक गतिविधि कम होने के कारण उन्हें पुनर्जीवित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है 


ताकि इलाके में साहित्यिक गतिविधि में तेजी आये और नए कवि आगे बड़े। उन्होने बताया की इस कवि सम्मेलन के बाद वह स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए जल्दी रोजगार मेला का आयोजन करेंगे टेक्निकल क्षेत्र के युवाओं को उनका चुनाव कर विभिन्न कंपनियों में उन्हें रोजगार के लिए लगाया जाएगा।


बतादें की देश युवा दिलों की धड़कन लोकप्रिय समाजसेवी भाई फैज़ी रहमान लगातार विगत कई वर्षो से समाजसेवा के क्षेत्र मे समाज के दबे पिछड़े लोगों के लिए कार्य कर रहें हैँ, उनके द्वारा किये गए पुनीत कार्यों से उन्होने देश मे अपनी एक अलग पहचान बनाई है, दिल्ली मे रहते हुये उन्होने बिहार के युवाओं की हर संभव मदद किया करते हैँ!

Previous Post Next Post