झुन्नू बाबा
समस्तीपुर मंडल में शुक्रवार को मंडल रेल अस्पताल तथा ग्रामीण रक्तदान संघ के द्वारा संयुक्त रूप से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस रक्तदान शिविर में रेल कर्मचारियों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस रक्तदान आयोजन में कुल 29 लोगों ने रक्तदान किया, जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने कहा रक्तदान एक बहुत बड़ा दान है, जो कि किसी की जान बचाने में मदद कर सकता है। हमें गर्व है कि हमारे रेल कर्मचारियों और अधिकारियों ने इस रक्तदान शिविर में भाग लिया और रक्तदान किया।
इस कार्यक्रम में ग्रामीण रक्तदान संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा, हमें समस्तीपुर मंडल रेलवे के साथ मिलकर रक्तदान शिविर आयोजित करने का अवसर मिला जो कि बहुत ही सफल रहा। हमें उम्मीद है कि इस रक्तदान शिविर से किसी की जान बचाने में मदद मिलेगी।
इस रक्तदान शिविर के आयोजन से समस्तीपुर मंडल रेलवे ने एक बार फिर से समाज में अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने का प्रयास किया है। इस अवसर पर मंडल रेल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनील कुमार के साथ अस्पताल के सभी चिकित्सक ,नर्सें तथा अन्य कर्मचारी और रेडक्रॉस की रक्त संग्रह कर्ता टीम भी उपस्थित थी और उन सबने इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।