झुन्नू बाबा
समस्तीपुर!आस्था के महापर्व छठ पर्व के पूर्व छठ व्रतियों के बीच अमृता कुमारी शिक्षिका सह समाजसेविका +2 सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा समस्तीपुर के द्वारा सुबह आठ बजे गायत्री मंदिर वैनी के परिसर में पुजन सामग्री साड़ी, नारियल,सूप, अगरबत्ती आदि का वितरण किया गया।
वितरण समारोह में बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, गायत्री मंदिर के संस्थापक सह सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी के सेवानिवृत्त शिक्षक अरुण कुमार, सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी के शिक्षक अभय कुमार, राहुल कुमार, मनोज ठाकुर, सुभाष शर्मा, श्वेता कुमारी, छवि प्रकाश,गोपी कुमारी, पिंटू कुमार, संजीव कुमार,संजय कुमार, समाजसेवी सुमित कुमार ठाकुर उमंग राज आदि उपस्थित थे।
छठव्रतियों को संबोधित करते हुए शिक्षिका अमृता कुमारी ने कहा पूरे विश्व में छठ ही ऐसा पर्व है जिसमें डूबते सूर्य की भी पूजा होती है। उगते सूर्य की पूजा की परंपरा समाज में हमेशा से रही है लेकिन डूबते सूर्य की पूजा एक मात्र छठ पर्व में ही होती है।
हम सभी देशवासियों को इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए एवं यह ध्यान रखना चाहिए कि आर्थिक अभाव में कोई भी छठव्रती छठ पूजा से वंचित नहीं रह जाए ।शिक्षक अभय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि छठ पर्व हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाया जाता है।