झुन्नू बाबा
कंपनी पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर 20 हज़ार रुपया रिश्वत मांगने का लगा रहे है आरोप
समस्तीपुर सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड जमकर बवाल काटा । हंगामा के बाद सभी गार्ड अस्पताल परिसर में धरना पर बैठ गए । धरना पर बैठे सुरक्षा गार्ड कंपनी पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर 20 हज़ार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगा रहे हैं ।
तैनात सुरक्षा गार्ड का कहना है कि सदर अस्पताल में कुल 98 सुरक्षा गार्ड तैनात है जो वर्ष 2018 से इलाइट फॉल्कंस प्राइवेट लिमिटेड के अंदर काम कर रहे थे । लेकिन अक्टूबर 2024 में दूसरी कंपनी शिवा प्रोटेक्शन फोर्स ने उसे टेकओवर कर लिया ।
लेकिन दो महीने बीत जाने के बावजूद उन्हें अब तक वेतन नहीं दिया गया । वेतन की मांग की गई तब कंपनी के एरिया मैनेजर के द्वारा रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे 20 हज़ार रुपया रिश्वत की मांग की जा रही है ।
धरना पर बैठे सुरक्षा गार्ड की मांग है कि शिवा प्रोटेक्शन फोर्स के द्वारा सभी गार्ड को नियमित कर उनके वेतन भुगतान किया जाय । वही इस मामले में कंपनी के एरिया मैनेजर प्रफुल्ल कुमार झा का कहना है
कि कंपनी के द्वारा किसी तरह के पैसे की मांग नहीं की गई है । सभी कर्मियों का डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं होने के कारण वेतन का भुगतान नहीं किया गया है । अगले महीने तक उनके वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा ।