अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में भाग लेंगे सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार बबलू। Samastipur News

     ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर! विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित पूर्वोत्तर राज्य में पहली बार और देश में होने वाले दसवें अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में समस्तीपुर से प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपुरा समस्तीपुरके संस्थापक सचिव संजय कुमार बबलू को आमंत्रित किया गया है l



 30 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 तक गुवाहाटी असम में आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में जहां एक तरफ पूरे देश के विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने वालेसामाजिक संगठन के प्रतिनिधि भाग लेंगे वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में देश-विदेश के वैज्ञानिक शिरकत करेंगे l


 सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री असम करेंगे l सम्मेलन में भारत में विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे प्रगति को स्टॉल चलचित्र व्याख्यान जैसे माध्यमों से दिखाया जाएगा वहीं दूसरी तरफ विज्ञान के क्षेत्र में भारत को और कैसे विकसित बनाया जाए इस पर भी चार दिनों तक मंथन चलेगा  बताते चलें कि श्री संजय को दूसरी बार विज्ञान महोत्सव में जाने का यह अवसर भारत सरकार द्वारा दिया गया है l


 श्री संजय के चयन पर समस्तीपुर जिला के सामाजिक संगठन के पदाधिकारी अधिवक्तागण एवं अन्य ने बधाई दिया है और कहा है विज्ञान महोत्सव में उनके व्याख्यान से विज्ञान के क्षेत्र में नई चेतना का संचार होगा l

Previous Post Next Post