झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में 6 से 9 नवंबर से शुरू हो रहा है रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच में कर्पूरीग्राम स्थित पी आर इंटर स्कूल में प्लस टू शिक्षक के रूप में कार्यरत सुभीत कुमार सिंह का चयन बतौर फोर्थ अंपायर में हुआ है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय इस रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ बिहार अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी। इस मैच में सुभीत सहायक अंपायर सह तकनीकी पदाधिकारी के रूप में दिखेगें।
व्याख्याता डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह व माता सुनिता देवी का पुत्र सुभीत को बचपन से ही क्रिकेट खेल में रूचि था। उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में अंतर महाविद्यालय, ईस्ट जोन, अंडर- 22 बिहार स्टेट जाकिर हुसैन ट्रॉफी, हेमन ट्रॉफी आदि क्रिकेट प्रतियोगिता में तेज गेंदबाज के रूप में अपना पहचान बनाया।
वर्ष 2000 में बिहार की मान्यता समाप्त होने के बाद क्रिकेटर बनने के उनके सपने को झटका लगा। क्रिकेट के प्रति इनके जुनून को देखते हुए विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक धीरेंद्र मोहन मुकुल ने उनका हौसला बढ़ाते हुए अंपायरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने को कहा।
वर्ष 2018 मेंं बिहार को पुनः मान्यता मिलने के बाद नवादा में आयोजित स्टेट पैनल अंपायरिंग परीक्षा में सुभीत ने आठवां रैंक लाकर ए ग्रेेड में स्थान पक्का किया। और एसजीएफआई, अंडर-14, अंडर-19, अंडर-22 एंव बीसीए सीनियर व जूनियर एंव हेमन ट्रॉफी सहित स्टेट लेवल के दर्जनों मैचों में निर्विवाद अंपायरिंग भूमिका निभाई।
उनके इसी काबिलियत को देखते हुए बिहार क्रिकेट संघ ने इनका चयन अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरने के लिए किया है। सहायक अंपायर में सुभीत की प्रतिनियुक्ति होने की खबर के बाद जिले खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष अजय शंकर सिंह व सचिव सोनू झा ने उनके इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।
वही सुभीत ने इसका श्रेय बिहार क्रिकेट संघ के चयन कमेटी एंंव बिहार ओपरेश मैनेजर एके चंदन पूर्व जिला सचिव रंजीत कुमार सिंह सहित सभी संघ के पदाधिकारी को दिया है. अंपायर तरवेंंदर सिह, मुकेश वर्मा, राजेश अकेला, मो नसीम, झून्नू बाबा,राकेश कुमार, ब्रजेश झा, प्रवीण कुमार सहित कई खेल प्रेमियों ने सुभीत को बधाई दी है।