( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर जिले के धूरलख स्थित ए के पैलेस के सभागार में दूधपुरा निवासी पूर्व प्रधानाध्यापिका सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र की संरक्षक सदस्या वीणा कुमारी नौवीं पुस्तक स्वरचित कहानी संग्रह का लोकार्पण समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआl
समस्तीपुर के अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने पुस्तक का लोकार्पण करते हुए कहा पुस्तक लिखना एक कठिन कार्य है इसकी महत्ता को समाज और सरकार को समझना चाहिए l वर्तमान समय में पुस्तकों के प्रति हमारी रुचि घटी है जिसको जीवंत करने की आवश्यकता है l
एनजीओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने कलयुग का भीष्म पुस्तक पर चर्चा करते हुए कहा इसकी एक-एक कहानी समाज को नई दिशा प्रदान करेगा l आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा पुस्तक लेखन में गहरी रुचि के लिए वीणा कुमारी जी को धन्यवाद देते हुए कहा आपके इस प्रयास से युवा काफी प्रभावित होंगे l
समझ में जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के संस्थापक सचिव सुरेंद्र कुमार रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता संतोष कुमार निराला आम आदमी पार्टी राज्य स्तरीय नेता केशव किशोर संतोष चेतन सामाजिक संगठन के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार द एलिट समिति के संस्थापक जितेंद्र कुमार शिक्षिका सीमा कुमारी संगीत प्राध्यापक बबली कुमारी समाजसेवी किशन लाला महिला विकास निगम समस्तीपुर के पदाधिकारी जितेंद्र कुमार उससे कोई मतलब समाज सेवी गणेश पाल सुमित ठाकुर आदि कई साहित्यकार उपस्थित थे l
साहित्यकार वीणा कुमारी को पर्यावरण प्रेमी जितेंद्र कुमार ने पौधा देकर सम्मानित भी किया l सभी उपस्थित लोगों को पुस्तक भी प्रदान किया गया l