झुन्नू बाबा
समस्तीपुर! बीती देर रात घटना समय करीब 01:00 बजे रात्रि में थानाध्यक्ष,सिंघिया थाना को सूचना प्राप्त हुई कि पीएचसी सिंधिया में ईलाज कराने आये एक व्यक्ति-ग्राम विष्णुपुरडीहा निवासी संजय कुमार सिंह पिता स्व० कामेश्वर प्रसाद सिंह की मृत्यु हो गयी है।
उक्त सूचना के संबंध में थानाध्यक्ष, सिंघिया के द्वारा तत्काल सत्यापन किया गया तो ज्ञात हुआ कि मृतक संजय कुमार सिंह की एक पुत्री का प्रेम प्रसंग गौतम सिंह पिता शुभांकर सिंह के साथ चल रहा था। घटना वाली रात में गौतम सिंह मृतक की पुत्री से मिलने मृतक के घर पर आये थे,
उसी दौरान मृतक व मृतक की पत्नी के द्वारा गौतम सिंह को पकड़ने का प्रयास किया गया, जिस दौरान में मृतक और गौतम सिंह के बीच हाथापायी हुई तथा उसी दौरान में गौतम सिंह के द्वारा चाकूनुमा हथियार से मृतक संजय कुमार सिंह के सीने पर वार कर दिया गया,
जिससे संजय कुमार सिह गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हें ईलाज के लिए पीएचसी सिंघिया ले जाया गया, जहाँ चिकित्सक के द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया। उक्त घटना के संदर्भ में सिंघिया थाना कांड सं0-214/24 दिनांक-30.11. 2024 धारा-103 (1) भा०न्या०सं० दर्ज किया गया है।
प्रेसवार्ता कर डीएसपी रोसेड़ा सोनल कुमारी ने बताया की आरोपी युवक की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में थानाध्यक्ष सिंघिया के द्वारा दलबल के सहयोग से अभियुक्त-गौतम सिंह पिता शुभांकर सिंह ग्राम सिंघिया को विधिवत गिरफ्तार कर पुछताछ किया गया तो
गौतम सिंह के द्वारा अपना संलिप्तता स्वीकार किया गया है तथा गौतम सिंह के निशानदेही पर घटना के समय गौतम सिंह के द्वारा पहना हुआ कपड़ा जिस पर खून लगा हुआ था तथा 02 मोबाईल को जप्त किया गया है। अन्य आपेक्षित बिन्दुओ पर जॉच करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।