झुन्नू बाबा
समस्तीपुर! बुधवार की संध्या वारिसनगर थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर चार अज्ञात बाइक सवार अपराधकर्मियों के द्वारा नोजल मैन से लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया गया था! घटना के संबंध में वारिसनगर थाना कांड सं0-280/24, दिनांक-13.11. 2024, धारा-309 (4) बीएनएस दर्ज किया गया था,
डीएसपी 02,विजय महतो ने प्रेसवार्ता कर बताया की पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा समस्तीपुर के निर्देश पर एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुये घटनास्थल से अपराधकर्मियों के पलायन की दिशा में पीछा कर चार अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया ,
घटना में प्रयुक्त बाइक , पिस्तौल-गोली एवं लूट की राशि को बरामद करने में सफलता पायी है।गिरफ़्तार अपराधियों की पहचान मो० शमशाद उम्र-25 वर्ष, पे०-अब्दुल समद, ग्राम-चकमेहसी वार्ड नं0-07, थाना-चकमेहसी,जिला-समस्तीपुर।
ब्रजेश कुमार उर्फ विल्ला उर्फ छोटका उम्र 20 वर्ष, पे०-विनोद चौधरी (सहनी), ग्राम-शिवनंदपुर, थाना-कल्याणपुर,जिला-समस्तीपुर,मुन्ना सहनी उम्र-28 वर्ष, पे०-सोनेलाल सहनी, ग्राम-नवटोलिया किशनपुर बैकुंठ, थाना- 4. वारिसनगर, जिला-समस्तीपुर।
एवं कुंदन कुमार उम्र 23 वर्ष, पे०-प्रमोद सहनी, साकिन-पितौलिया, थाना-विभूतिपुर, जिला- समस्तीपुर। गिरफ़्तार अपराधियों से बरामद,एक बाइक, एक पिस्तौल-तीन जिन्दा गोली- तीन मोबाईल- एवं लूट की राशि-48000/- रूपया बरामद किया गया है,
छापेमारी टीम मे
पुलिस निरीक्षक, शिव कुमार यादव, सदर अंचल, समस्तीपुर।
निरंजन कुमार, थानाध्यक्ष, वारिसनगर,शशि शंकर कुमार, वारिसनगर,खुशबू कुमारी, वारिसनगर,रविकांत कुमार रवि, वारिसनगर एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे!