झुन्नू बाबा
समस्तीपुर!विभूतिपुर थाना अंतर्गत दाहु चौक (नंद डेयरी) के पास हुये लूट-पाट की घटना का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन। घटना में संलिप्त 03 अपराधकर्मियो को किया गया गिरफ्तार तथा घटना करने में प्रयुक्त दो बाइक व तीन मोबाईल को किया गया बरामद। प्रेसवार्ता कर डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया की बीते 06.
नवंबर को समय करीब 18:00 बजे शाम में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के दाहु चौक (नंद डेयरी) के पास बाइक पर सवार दो अपराधकर्मियो के द्वारा एक व्यक्ति-रविशंकर कुमार झा पिता श्रीनारायण झा ग्राम उदयपुर, पोस्ट अख्तियारपुर थाना सरायरंजन जिला समस्तीपुर के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था।
जिस संदर्भ में विभूतिपुर थाना मे प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के दिशा-निर्देशन में अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। अनुसंधान के दौरान में आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड में संलिप्त अपराधकर्मी-01 सौरभ कुमार पिता उमेश यादव ग्राम आलमपुर वार्ड नं0-11, 02. प्रिंस कुमार उर्फ रंगबाज पिता लक्ष्मण चौधरी ग्राम माधोपुर वार्ड नं0-09,
एवं 03. अरविंद कुमार पिता सियाशरण राय ग्राम मुस्तफापुर वार्ड नं0-03 तीनो थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है तथा इनके निशानदेही पर घटना कारित करने में प्रयुक्त दो (02) बाइक व तीन (03) मोबाईल को बरामद किया गया है।
पुछताछ के दौरान अपराधियों के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है व इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियो का नाम बताया गया है एवं अन्य सार्थक सुत्र दिया गया है। जिसके आधार पर साक्ष्य संकलन करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुटी है!छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी,आनंद कश्यप, थानाध्यक्ष विभूतिपुर,
रविकांत कुमार, विभूतिपुर,
राहुल कुमार, विभूतिपुर विनय कुमार, विभूतिपुर एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे!