झुन्नू बाबा
समस्तीपुर! डा राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ढोली परिसर में अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुजफ्फरपुर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी)विद्यासागर ने झंडोत्तोलन कर किया। कुलपति डॉ पीएस पांडेय के निर्देश पर इस फुटबॉल टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज,
तिरहुत कृषि महाविद्यालय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वानिकी एवं उद्यानिकी महाविद्यालय मोतिहारी सहित नौ महाविद्यालय की टीम भाग ले रही है। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विद्यासागर ने कहा कि खेल कूद से छात्रों में टीम भावना का विकास होता है।
उन्होंने कहा कि फुटबॉल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ पांडेय के नेतृत्व में काफी अच्छा काम कर रहा है। विश्वविद्यालय ने डिजिटल एग्रीकल्चर के क्षेत्र में जो उपलब्धियां हासिल की है उसकी चर्चा देश भर में होती है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में पिछले दो वर्षों में छात्रों के हित में कई बदलाव किए गए हैं जिसके परिणामस्वरूप विश्वविद्यालय के छात्र देश विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं।
छात्र कल्याण निदेशक डॉ रमन त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि विश्वविद्यालय के छात्र पुलिस के अनुशासन से प्रेरणा लेंगे। उन्होंने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन विश्वविद्यालय में पहली बार कुलपति के निर्देश पर किया जा रहा है। यह तीन दिन तक चलेगा।
16 नवंबर को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले टीमों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। तिरहुत कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ पीपी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के इंटर कालेज फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन ढोली में हो रहा है, यह गर्व की बात है।
इस तरह के आयोजन से छात्रों में एकजुटता आती है। फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है। इंजीनियरिंग कॉलेज के टीम के कैप्टन वंश टम्मटा ने कहा कि विश्वविद्यालय में फुटबॉल का खेल पहली बार किया जा रहा है।
सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी अपनी तरफ से पूरी तैयारी की है और वे सब विश्वविद्यालय का विजेता बनने का पूरा प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान डीन इंजीनियरिंग डॉ राम सुरेश वर्मा, डीन फिशरीज डॉ पीपी सिंह,
डीन कम्युनिटी साइंस डॉ उषा सिंह, निदेशक बीज डॉ डी के राय,डॉ रामपूजन सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ सतीश कुमार, डॉ महेश कुमार,सूचना पदाधिकारी डॉ कुमार राज्यवर्धन समेत विभिन्न शिक्षक वैज्ञानिक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।