झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिले के किन्नर समुदाय के द्वारा स्थापित एक मात्र सामाजिक संगठन दीदी फाउंडेशन के तत्वावधान में विभूतिपुर प्रखंड कार्यालय के सामने एवं बेलसंडी डीह ग्राम में 250 छठव्रतीयो के बीच पुजा सामग्री अगरबत्ती नारियल सलाई सुप एवं साड़ी का वितरण किया गया l
छठ सामग्री वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथी एनजीओ संघ बिहार सचिव सह वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार बबलू जी रेलवे ट्रैड यूनियन नेता संतोष कुमार निराला पॉपुलर सेवक ट्रस्ट तमिलनाडु की संस्थापिका डॉ ए फातिमा समाजसेवी रविन्द्र कुमार आशा फेसिलेटर कल्याणी कुमारी उपस्थित थेl
दीदी फाउंडेशन की संस्थापक सचिव सुमन किन्नर रजिया किन्नर रूपा किन्नर गुंजन किन्नर गुड़िया किन्नर खुशूबू कुमारी एहसान अहमद एमडी अरबाद रौशन सिंह रंजीत यादव ने छठ व्रत को सामग्री प्रदान कियाl छठ व्रतियों को सम्बोधित करते हुए दीदी फाउंडेशनके संस्थापक सचिव सुमन किन्नर ने कहा- छठ पर्व हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार है
यह हमारा छोटा सा प्रयास है कि छठ व्रतियों को पूजन सामग्री प्रदान कर उनके हौसले को बढ़ाया जाएl सुमन ने कहा दीदी फाउंडेशन की स्थापना का उद्देश्य है कि कोई भी गरीब गुरबा त्योहार मनाने से वंचित न रहे आने वाले समय में जहां तक संभव होगा लोगों कि
मदद के लिए हमारी संगठन अपने संसाधन से कार्य करती रहेगी पूर्व में भी दीदी फाउंडेशन के द्वारा होली में रंग अबीर का वितरण पुस्तक का वितरण एवं कई गरीब लड़की के शादी में उपहार सामग्री का वितरण किया गया है lवितरण कार्यक्रम के अध्यक्षता दीदी फाउंडेशन के संरक्षक रजीया किन्नर ने कियाl