( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर! बीती रात्रि में दलसिंहसराय पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सरदारगंज चौक अवस्थित माँ वैष्णो रेस्ट हाउस (होटल) के कमरा सं0-103 से चार व्यक्ति (03 पुरूष एवं 01 महिला) को कुल-31.705 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया।
बरामद गांजा को पुलिस के द्वारा विधिवत जप्त किया गया है तथा चारों पकड़ाये अपराधकर्मियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। प्रेसवार्ता करते हुए दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर उक्त होटल मे पुलिस के द्वारा छापेमारी कर एक महिला समेत चार तस्कर को भारी मात्रा मे गांजा के साथ धर दबोचा गया है!
गिरफ़्तार तस्कर मे सपन कुर्मी पे० रंजीत कुर्मी सा० हिली बालुघाट थाना हिली जिला साउथ दिनाजपुर पश्चिम बंगाल! डोली देवी पति सपन कुर्मी सा० हिली बालुघाट थाना हिली जिला साउथ दिनाजपुर पश्चिम बंगाल! शिवचन्द्र गिरी पिता स्व० राजनारायण गिरी सा० बिहीजादी थाना देसरी जिला वैशाली। एवं सुजीत कुमार पिता कृष्ण मोहन राय सा० पानापुर सुखानंद थाना बिदुपुर जिला वैशाली!