गौभक्ति के कारण ही सनातन ज़िंदा है व गौवंश की रक्षा सुरक्षा हो रही है! एसडीएम। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर! रविवार को समस्तीपुर बहादुरपुर स्थिति श्री गौशाला समस्तीपुर में कार्तिक शुक्ल अष्टमी  पे, ११७ वा गौअष्टमी गोपाष्टमी महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, साथ ही श्री गौशाला परिसर में भगवान श्री कृष्ण मां राधा की गौ माता का पूजन करते हुए भव्य मूर्ति बैठाई गई और पूरे गौशाला परिसर को बहुत ही अच्छे ढंग से सजाया संवारा गया जिसमें सुबह 7:00 बजे से 11:00 तक, 



शहर की माता बहने व गौभक्तों के द्वारा गौ माता की पूजा अर्चना भोग एवं गौ माता की परिक्रमा कर अपने अपने परिवार की सुख संपत्ति सम्पन्नता व उन्नति की  प्रार्थना की गई , इससे पूर्व भगवान महावीर की ध्वज ध्वज गौशाला परिसर में स्थापित की गई साथी, संध्या 6:00 बजे से विभिन्न गौ भक्तों द्वारा श्री गौशाला में गौ भोजन व विकाश में सहयोग करने हेतु ,


सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ,इसमें गौशाला के अध्यक्ष, एडीएम दिलीप कुमार के द्वारा गौ भक्तों श्याम बंका ,आनंद संथालीया, राजेश अग्रवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, कौशल कुमार ,जोगेश केडिया,मनीष बंका, ओम प्रकाश, दिलीप केडिया शिवप्रकाश खेमका आदि दर्जनों गौ भक्तों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि


 आप सभी गौभक्त के कारण ही सनातन जिंदा है एवं गोवंश की रक्षा व सुरक्षा हो रही है आप लोग का सहयोगी इसी तरह गौ माता के प्रति बनी रही तो श्री गौशाला समस्तीपुर के मधुबन भूभाग पर भी एक अच्छी उन्नत गौशदन का निर्माण किया जा रहा है जो अविलंब पूरा हो जाएगा जिसके लिए श्री गौशाला कमिटी समस्तीपुर आप सभी गौ भक्तों के प्रति कृतकता व्यक्त करती है, 


मौक़े पर उपाध्यक्ष सह पूर्व पार्षद राहुल कुमार ने कहा की गौ माता का सेवा अपने सनातन में सभी देवता की सेवा व पूजा करने के बराबर है सचिव आनंद बंका ने कहा गौ माता की सेवा ही सर्वोपरि है ,इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा गौ माता ५६ भोग की और पूर्व कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार राज के द्वारा सवामणि की भोग गौ माता को समर्पित की गई  तत्पश्चात संध्या 7:30 बजे से श्री गौशाला अध्यक्ष एडीएम दिलीप कुमार, 


उपाध्यक्ष राहुल कुमार, सचिव आनन्द बंका ,कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ,पूर्व सचिव ओमप्रकाश गुप्ता ,पूर्व कोषाध्यक्ष राकेश कुमार राज ,दिलीप केडिया आदि के द्वारा लगभग सवा सौ बच्चों को भगवान के बाल स्वरूप, गोपाल मानकर उनके बीच दूध  वितरण किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष राहुल कुमार एवं संचालन राकेश कुमार राज ने किया!

Previous Post Next Post