झुन्नू बाबा
पुलिस ने घटनास्थल से किया दो खोखा बरामद ।
समस्तीपुर कर्पूरीग्राम थाना अंतर्गत नीरपुर गांव के वार्ड पांच में बदमाशों ने देर शाम एक ई रिक्शा चालक को पीटने के बाद फायरिंग की। इससे ई रिक्शा चालक बाल बाल बच गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस को घटनास्थल से गोली का दो ख़ोखा मिला। इस संबंध में ई रिक्शा चालक अंकित कुमार ने बताया कि गांव के ही कार्तिक कुमार और विकास कुमार गांव में अक्सर फायरिंग करता है।
बीती शाम वह ई रिक्शा लेकर आ रहा था तो उसे बदमाशों ने रोक कर जमकर पीटा। उसके द्वारा हल्ला करने पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे वह बाल बाल बच गया। घटना के बाद लोगों के जुटने पर सभी बदमाश फरार हो गए।
इस संबंध में कर्पूरीग्राम थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि नीरपुर में फायरिंग की सूचना पर पुलिस को भेजा गया है। पुलिस की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बताया जाता है की इस मामले मे अब तक प्राथमिकी दर्ज़ नहीं किया गया है!