डीएसपी ने उजियारपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट मामले का किया खुलासा। Samastipur News


पाँच लाख नहीं चार हज़ार रूपये का हुआ था छिंतई 

समस्तीपुर!ज़िलें के उजियारपुर थाना क्षेत्र के फिनो पेमेंट बैंक का सीएसपी संचालक से लूट कांड का दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने किया खुलासा उन्होंने बताया कि प्रशांत कुमार 



पिता उमेश प्रसाद चौरसिया ग्राम पतैलिया थाना विभूत्तिपुर जिला समस्तीपुर मे अपना सीएसपी बंद कर अपने बाइक से समस्तीपुर स्थित अपने घर पर जा रहे थे।उसी दौरान दो मोटरसाईकिल सवार कुल-06 अपरधकर्मियों के द्वारा उन्हें घेरकर पिस्तौल एवं चाकू का भय दिखाकर उनके पॉकेट में रखा पर्स जिसमें 4000/-रूपया नगद,बैग जिसमें प्रशांत कुमार के अनुसार नगद राशि 5,00,000/-रूपया था, 


दो सोने का अंगूठी, मोबाईल एवं अन्य सामान को लूट लिया गया था। जिस संदर्भ में उजियारपुर थाना के द्वारा सीएसपी संचालक प्रशांत कुमार के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ करते हुए मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनिकी अनुशंधान के


 आधार पर मामले का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त कुल-05 अपराधकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उक्त घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल चाकू एवं लूटा गया मोबाईल आदि को बरामद कर जप्त किया। एक अपराधकनी अभी भी फरार है।


 पकढाए पांचों अपराधकर्मियों में दो अपराधकर्मी के द्वारा दिनांक 10.11.2024 को रात्रि 09.00 बजे के आसपास योगी चौक एवं बलभद्रपुर के बीच मोटरसाईकिल सवार पान गुटखा के दुकानदार के साथ,जो समस्तीपुर से आ रहे थे उसी दौरान पान गुटखा का थैला छिन लिया गया जिसको पकड़ाए अपराधी ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है


 तथा एक अपराधकमी के निशानदेही पर दिनांक-10.11. 2024 की रात्रि में लूटा गया पान गुटखा का दो थैला एवं मोबाईल व अन्य सामान को बरामद कर विधिवत जप्त किया गया है। अनुसंधान के क्रम में यह भी तथ्य सामने आई है!


प्रशांत कुनार के साथ हुए लूटपाट में 500000/-रूपया की लूट नहीं हुई थी, उसके अतिरिक्त अन्य पैसा, मोबाईल एवं सामान की लूट हुई थी। प्रशांत कुमार के द्वारा 500000/-रुपया लूट की बात गलत बतलायी गई



दूसरे  घटना में लूटा गया बैग, दुकान का चाभी, बलैंक चेक बुक, चार एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, डायरी, पर्स एवं अन्य सामान। उन पांचों अपराधी में दो विधि-विरूद्ध बालक भी शामिल हैं वही सभी अपराधी को जेल भेजा जाएगा ।


छापेमारी दल में शामिल उजियारपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार दरोगा संजय कुमार धनंजय कुमार व पुलिस बल सामिल थे

Previous Post Next Post