झुन्नू बाबा
समस्तीपुर! शहर के सटे उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला पंचायत समेत आसपास के अन्य पांच गांव में छठ पूजा की सामूहिक तैयारी चल रही है. स्थानीय ग्रामीण सह युवा समाजसेवी राजू सहनी ने सहयोग करते हुए भगवान कमला पंचायत के देवखाल चौर सहित रायपुर, परोरिया, लखनीपुर महेशपट्टी,
पतैली पश्चिमी पंचायत में छठ घाट पर साफ सफाई, पूजा पंडाल, लाइटिंग व साज सज्जे की पूरी व्यवस्था की. साथ ही व्रतियों के लिए छठ पूजा का सामान भी उपलब्ध कराया. उन्होंने बताया कि छठ घाटों पर छठी मईया और सूर्यदेव की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. इस चार दिवसीय अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए विभिन्न पंचायतों में प्रतिनिधि व ग्रामीणों की अलग अलग कमेटी गठित की गई है.
छठ पूजा कमेटी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया है. इसमें पंचायतों के प्रतिनिधि, सेवानिवृत कर्मी और सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले ग्रामीण युवाओं को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावे जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य, सांसद, विधायक को भी सम्मानित किया जाएगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने में भगवानपुर कमला पंचायत के प्रो राजेश कुमार, अधिवक्ता चंद्रकांत सिंह, परोरिया पंचायत के रितिक कुमार, प्रभात कुंवर, मनोज साह, रायपुर पंचायत के हरेन्द्र सहनी, लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के संजीत कुमार बब्लू, शंभू पोद्धार, रजनीश कुमार समेत दर्जनाें ग्रामीण सक्रिय हैं.