पत्नी के सामने ही पति की चाकू मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में डीहा गांव में बदमशों ने एक व्यक्ति की उसकी पत्नी के सामने ही चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना को बदमाशों ने बीती रात मृतक के घर के सामने ही अंजाम दिया।



 मृतक की कामेश्वर सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह के रूप में पहचान की गई है। वह सिंघिया के पैकरा स्थित एक ट्रैक्टर एजेंसी में सेल्समैन का काम करता था। बतया गया है कि संजय बीती रात करीब 12 बजे काम से घर लौटा।पत्नी ने दरवाजा खोला उसी समय बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। 


चाकू से गोदे जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि संजय को चाकू मारने वाला अपने एक दोस्त के साथ था। उसका दोस्त चाकू लेकर फरार है। हत्या का आरोपी पिज्जा का दुकानदार बताया गया है।


 घटना की सूचना पर सिंघिया थाने की पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंची और मृतक की पत्नी के बयान पर हत्या करने वाले आरोपी को छापेमारी कर अपनी गिरफ्त में ले लिया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा। 


फिलहाल इस मामले में परिजन ने प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन नहीं दिया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी है। हत्या के लिए उपयोग किये गए चाकू की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपी के दोस्त की खोज में लगातार छापेमारी भी कर रही है।

Previous Post Next Post