दो बीएलओ पर कार्य मे लापरवाही को लेकर एसडीओ सदर भड़के। Samastipur News

(झून्नू बाबा )


समस्तीपुर! अनुमंडल पदाधिकारी सदर दिलीप कुमार के द्वारा कल्याणपुर प्रखंड के बासुदेवपुर पंचायत मे शुक्रवार को सभी नोडल एवं पर्यवेक्षक पदाधिकारी एवं राजनीतिक दल के साथ पंचायत समिति भवन में बैठक करने के उपरांत वासुदेवपुर पंचायत मुक्तापुर भागीरतपुर क्षेत्र का भ्रमण किया गया!



भ्रमण के क्रम में कई सारे ऐसे लोग पाए गए जिनका फॉर्म 6 से नाम जोड़ना जाना बाकी था पर बीएलओ के द्वारा नहीं जोड़ा गया यह बीएलओ के घोर उदासीनता एवं लापरवाही को दर्शाता है एवं निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य एवं अभियान में कर्तव्यहीनता को भी दर्शाता है 


ऐसे दो बीएलओ पर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर दिलीप कुमार ने इस लापरवाही पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की है और कहा है की किसी भी कीमत पर कार्य मे लापरवाही बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।

Previous Post Next Post