( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर! दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया की थानाध्यक्ष अंगारघाट को सूचना मिली कि ग्राम चैता दक्षिणी में तरबन्ना बगीचा (बॉस बाड़ी) में कुछ व्यक्यिों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार के साथ एकत्रित हुए हैं तथा वहाँ बैठकर शराब का भी सेवन कर रहे हैं।
जिसके पश्चात् थानाध्यक्ष अंगारघाट संतोष यादव के द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु दल बल के साथ उक्त स्थल पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में पुलिस गाड़ी को देखकर वहाँ बैठे पांचों अपराधकर्मी दो बाइक पर सवार होकर भागने का प्रयास करने लगे।
जिसमें से पुलिस टीम के द्वारा भाग रहे व्यक्तियों से 04 अपराधकर्मी को अपने कब्जे में लिया गया। जबकि बाइक पर सवार एक व्यक्ति कुद कर भागने में सफल रहे। पकड़ाए चारों अपराधकर्मी में तीन के मुंह से शराब पीने की गंध आ रही थी तथा वहाँ शराब का खाली बोतल भी पड़ा था।
ततपश्चात् थानाध्यक्ष के द्वारा उक्त चारों से कड़ाई से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि पांचों अपराधकर्मी वहाँ अपराध की योजना बनाने हेतु एकत्रित हुए था तथा जो अपराधकर्मी वहाँ से भाग गया है उसी के पास हथियार भी है।
तदोपरांत थानाध्यक्ष के द्वारा उक्त चारों अपराधकर्मी को साथ लेकर दलबल के साथ भागे अपराधकर्मी गुंजन कुमार पे० शिवबालक महतो सा० चैता थाना अंगारघाट के घर का घेराबंदी कर छापामारी किया गया।
छापामारी के दौरान गुंजन कुमार को उसके घर से कब्जे में लेकर घर का तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा बरामद हुआ तथा सभी से कड़ाई से पूछताछ करने पर राकेश के द्वारा बतलाया गया कि एक हथियार जहाँ वह लोग बैठकर शराब पी रहे थे एवं अपराध की योजना बना रहे थे वहीं पर झाड़ी में छुपाकर रखे है।
जिसके पश्चात् थानाध्यक्ष के द्वारा राकेश कुमार के निशानदेही पर ही तरबन्ना बगीचा (बॉसबाड़ी) से झाड़ी में छुपाकर रखा एक लोडेड देशी कट्टा बरामद कर विधिवत जप्त किया गया तथा पांचों को विधिवत गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज किया गया।
गिरफ्तार पांचों अपराधकर्मी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। पांचों अपराधकर्मी को थाना पर लाकर ब्रेथएनालाईजर मशीन से जांच करने पर चार अपराधकर्मी की शराब पीने की पुष्टि हुई है।
बरामदगीः- 01. दो देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, 04 मोबाईल एवं 02 बाइक, गिरफ़्तार अपराधियों मे
राकेश कुमार पे० विनोद राय सा०चैता थाना अंगारघाट जिला समस्तीपुर।कन्हैया कुमार पे० प्रेन लाल पासवान सा० लोहागीर बाटा थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर।
रंकज कुमार पे० लाल बालू शर्मा सा० कोनैला थाना दलसिंहसराय जिला समस्तीपुर।सर्वेश कुमार पे० हरिमोहन झा सा० चकसिराई थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर।एवं गुंजन कुमार पे० शिवबालक महतो सा० चैता थाना अंगारघाट जिला समस्तीपुर। पुलिस ने सभी को न्यायीक अभिरक्षा मे भेज दिया है!