झुन्नू बाबा
समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी समस्तीपुर जिलान्तर्गत चलाये जा रहे विशेष समकालिन अभियान में प्राप्त आसूचना के आलोक में मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत गरुआरा चौर में त्वरित कार्रवाई कर कुख्यात 06 अपराधकर्मियों को अवैध अग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने से पहले दबोचा, एएसपी संजय कुमार पांडे ने प्रेसवार्ता कर बताया की
पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के आदेशानुसार अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान के तहत छापेमारी में प्राप्त सूचना के सत्यापन के क्रम में मुफ्फसिल थाना की पुलिस गरुआरा चौर में पहुंची। गरुआरा चौर में पूर्व में भी आम राहगीर के साथ घटना की सूचना मिली थी।
बीती देर रात्री में समय करीब 03.00 बजे मुफ्फसिल थाना की पुलिस टीम जैसे ही पहुँची तो पुलिस को देखकर लूट पाट की घटना कारित करने हेतु एकत्रित्त अपराधी भागने लगे। भाग रहे अपराधियों में से 06 अपराधकर्मी को पकड़ा गया एवं 02 अपराधकर्मी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
पकड़े गये अपराधियों के पास से 1 देशी पिस्टल 2-चार (04) जिंदा गोली 3-घटना में प्रयुक्त-03 मोबाईल एवं 11000/- रूपया बरामद किया गया। जिसकी विधिवत जप्ती सूची बनायी गयी। पूछताछ में उक्त अपराधकर्मियों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताये कि दिनांक-08.11.2024 को गरुआरा चौर में एक व्यक्ति से पिस्टल का भय दिखाकर 7500/- रूपया छीने थे।
सभी अपराधकर्मी पुनः रविवार की रात्रि में अपराध कारित करने के उदेश्य से उक्त स्थल पर एकत्रित हुए थे जिन्हे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, अन्य 02 अपराधकर्मी अंधेरा का फायदा उवाकर मागने में सफल हो गये। जिनके गिरफतारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधियों के अपराधिक इतिहास के संबंध में पता किया जा रहा है! गिरफ़्तार अपराधियों मे 1- मिथिलेश कुमार उर्फ लुली पिता चन्देश्वर सहनी साठ शन्नुपट्टी, थाना कर्पूरीधाम जिला-समस्तीपुर
1-मुफ्फसिल थाना कांड सं0-71/24, 13.02.2024, परिवर्तित धारा-392/414 2-विशाल कुमार सहनी पिता विजय चौधरी सा० शम्भुपट्टी, थाना कर्पूरीग्राम जिला-समस्तीपुर 1- मुसरीघरारी थाना कांड सं0-163/23, दिनांक-13.10.2003, धारा-302/120(B)/34,27 आर्म्स एक्ट
आरोप पत्रित।
2-रिविल गंज थाना कांड सं0-405/22 दिनांक-101.12.2022 धारा-30(ए)) 32/41(1) विहार मद्याबधि०, आरोपति। 3-कल्लू उर्फ आशीष कुमार पिता ललीत सहनी सा० शम्भुपट्टी, थाना कर्पूरीग्राम जिला-समस्तीपुर
1-कर्पूरीग्राम थाना कांड सं0-105/23.धारा-392/414 4-छोटू कुमार चर्चा अंकित पिता मजम साह सा० शम्भुपट्टी, थाना कर्पूरीधाम जिला-समस्तीपुर 5-मुकेश कुमार उर्फ लुलु पिता वयाली सहनी सा० बाजीपुर, थाना मुफ्फसिल जिला-समस्तीपुर 6-गोलु कुमार पिता चन्देश्वर मंडल सा० इसमासनगर थाना वारिसनगर वर्तमान पता सा० शम्भुपट्टी थाना कर्पूरीग्राम जिला समस्तीपुर। बरामदगी- 1-एक देशी पिस्टल, 2-चार जिंदा गोली, ३-घटना में प्रयुक्त होने वाली तीन मोबाईल सेट एवं 1900/-रूपया।