अनिल ज्वेलर्स लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा। SAMASTIPUR NEWS

झुन्नू बाबा 

• हथियार व ज़िंदा कारतूस के साथ पाँच अपराधियों को किया गिरफ्तार 

• लुटे गये 60% स्वर्ण आभूषण बरामद 

समस्तीपुर! अनिल ज्वेलर्स लूट कांड मे गठित एसआईटी टीम के द्वारा ताजपुर थाना क्षेत्र के आभूषण दुकान मे डकैती की योजना को किया गया विफल , अवैध आग्नेयास्त्र, गोली, बोलेरो, बाइक के साथ संगठित गिरोह के 05 कुख्यात पेशेवर अपराधी को गिरफ्‌तार किया गया। 



प्रेसवार्ता कर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने शुक्रवार को बताया की 23.नवंबर को नगर थाना क्षेत्र के अनिल कम्पलेक्स में स्थित  अनिल ज्वेलरी शॉप में समय करीब 18.40 बजे बाइक पर सवार होकर आये अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में घुसकर हथियार का भय दिखाकर सोना चाँदी का आभूषण / नगद रूपया एवं दो मोबाईल लूट लिये थे। 



जिस संबंध में अनिल कुमार पिता-महेन्द्र ठाकुर साकिन मोरवा बाजार थाना-ताजपुर जिला-समस्तीपुर के आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड संख्या-251/2024 भारतीय न्याय संहिता अज्ञात अपराधी के विरुद्ध दर्ज हुआ। घटना को समस्तीपुर पुलिस चुनौती के रूप में लेते हुए घटित घटना के तत्काल बाद काण्ड के उदभेदन,


 लूटे गये सामानों की बरामदगी एंव काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्‌तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 समस्तीपुर संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था,


उन्होने बताया की एसआईटी टीम द्वारा घटना के बाद मानवीय,तकनिकी आसूचना एवं अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी की पहचान कर गिरफ्तारी एवं लूटे गये सामानों की बरामदगी हेतु छापामारी कर रही थी। घटना कारित करने के बाद भागे अपराधकर्मी का बाइक बरामद किया गयाथा,सत्यापन के बाद यह तब्य प्रकाश में आया कि


 घटना के दिन बरामद बाइक के साथ कुख्यात अपराधी सोनू सहनी अपने दोस्तों के साथ घटना में शामिल हुआ था। सोनू सहनी एवं घटना में शामिल उनके साथी अपराधी की गिरफ्‌तारी हेतु आसूचना संकलन किया जा रहा था। इसी कम में 28 नवंबर को एसआईटी टीम को सूचना मिली की ताजपुर बाजार स्थित किसी ज्वेलरी दुकान में डकैती की घटना को अंजाम देने हेतु उजले रंग के बोलेरो एवं 


मोटर साईकिल पर सवार अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र से लैश होकर ताजपुर थाना क्षेत्र ने आम के बगीचा में योजना बना रहे है। पुलिस के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए आम के बगीचा की घेराबन्दी कर छापामारी की गयी। छापामारी में पाँच अपराधकर्मी पकड़े गये एवं अन्य भागने में सफल रहे। पकड़े गये अपराधकर्मियों के पास से अवैध आग्नेयास्त्र, गोली, मोबाईल फोन, एक उजला रंग का एक बोलेरो गाड़ी, एक स्पेलेण्डर एवं एक अपाची मोटर साईकिल बरामद हुआ। जिस संबंध में ताजपुर थाना कांड संख्या-251/2024 दिनांक-28.11.2024 धारा-310 (4)/310(5) BNS एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज हुआ है।


गिरफ्‌तार अपराधी सोनू सहनी पिता-कमल सहनी साकिन कुमार बाजितपुर आहरा वार्ड नम्बर-8 थाना-पातेपुर जिला-वैशाली पुछताछ के कम में दिनांक-23.11.2024 को नगर थानान्तर्गत अनिल ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना में अपनी एवं अपने सहयोगी अपराधकर्मियों को शामिल रहने की बात स्वीकार किया। सोनू सहनी के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर अनिल ज्वेलरी दुकान में लूटे गये विभिन्न प्रकार के आभूषणों को बरामद किया गया है।


 गिरफ्‌तार अपराधकर्मियों का अपराधिक पृष्टभूमि रहा है, जिस संबंध में पता किया जा रहा हैं। अपराधी सोनू सहनी एक संगठित और पेशेवर अपराधकर्मियों का सदस्य है। इस पेशेवर गिरोह द्वारा अनिल ज्वेलरी डकैती के अलावा दुसरे जिला में भी आभूषण दुकान की डकैती एवं अन्य गंभीर अपराध कारित करने में सक्रिय रहें है।


अनिल ज्वेलरी डकैती की घटना के त्वरित गति से उदभेदन मे गठित एसआईटी टीम के सक्रिय सदस्यों को पुरस्कृत करने हेतु विशेष पुरस्कार हेतु पुलिस मुख्यालय अनुशंसा की जा रही है एवं शेष सदस्यों को जिला स्तर से पुरस्कृत किया जा रहा है।

ताजपुर थानान्तर्गत डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम 

प्रमोद कुमार सहनी पिता-मनुकलाल सहनी साकिन-बरडीहा तुर्की वार्ड नम्बर-13 थाना-पातेपुर जिला-वैशाली,राकेश कुमार पिता-चन्द्रदेव सहनी साकिन कुमार बाजितपुर आहरा वार्ड नम्बर-5 थाना-पातेपुर जिला- वैशाली,सोनू सहनी पिता-कमल सहनी साकिन कुमार बाजितपुर आहरा वार्ड नम्बर-6 थाना-पातेपुर जिला-वैशाली


राजवेन्द्र सहनी पिता-महेन्द्र सहनी साकिन यदुनन्दनपुर वार्ड नम्बर-6 थाना-महिसौर जिला-वैशाली,विकास कुमार सहनी पिता-छोटेलाल सहनी साकिन यदुनन्दनपुर वार्ड नम्बर-8 थाना-महिसौर जिला-वैशाली,अपराधकर्मियों के निशानदेही पर अनिल ज्वेलरी दुकान में डकैती की गयी बरामद


 आभूषण,सोना जैसा पीला धातु का नथुनी-80 पीस,सोना जैसा पीला घालु का नाम का पीर-95 पीस,सोना जैसा पीला घातु का गले का चैन टैग के साथ-17 पीस,सोना जैसा पीला धातु एवं काला रंग का मोती का गले का चैन टैग के साथ 01 पीस,सोना जैसा पीला धातु का कान का बाली टैंग के साथ- 29 पीस

सोना जैसा पीला घातु का कान का सुमटा-04 पीस,सोना जैसा पीला घालु का अंगुठी टैग के साथ-50 पीस,सोना जैसा पीला धातु का मंगटीका टैग के साथ- 04 पीस,सोना जैसा पीला धातु का बोलना टंग के साथ 02 पीस,

सोना जैसा पीला घातु का मंगलसुत्र टैंग के साथ- 03 पीस

सोना जैसा पीला धातु का नाक का,01 पीस 12- सोना जैसा पीला धातु का गले का लॉकेट- 04 पीस ,सोना जैसा पीला धातु का कान का टॉप, टंग के साथ- 70 पीत्त 14- सोना जैसा पीला धातु का नाक का नथिया, टैग को साम्प 01 पीस,सोना जैसा पीला धातु का नथिया का लरी- 03 पीस,सोना का आभूषण कुल वजनः- 539.03 ग्राम,चाँदी जैसा उजला पैर का पायल, टंग के साथ- 20 पीस,चोदी जैसा उमला हाच के अंगुली का अंगूठी


06 पीस,चाँदी जैसा उजला पैर के अंगुली का अंगुती,16 पीस

चाँदी का आभूषण, कुल वजन 485.6 ग्राम,कुल वजनः- 1024.63 ग्राम, एसआईटी टीम में शामिल पदाधिकारी,संजय कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक-आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष नगर,अजीत कुमार, चन्द्रकेतु,शिवपूजन, तकनीकी कोषांग,थानाध्यक्ष-ताजपुर /मुसरीघरारी/वैनी/पूसा/महिला थाना।प्रताप कुमार सिंह/प्रवीण कुमार,अमर कुमार, नगर थाना की पुलिस शामिल थी!

Previous Post Next Post