• मिनी मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन, 300 युवाओं ने 5 किलोमीटर की लगाई दौड़
• बालक वर्ग में मो शाहिद एवं बालिका वर्ग में रंजू कुमारी ने लगाई सबसे तेज दौड़
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के 53वें स्थापना दिवस को लेकर बुधवार को मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। समस्तीपुर पूसा पथ पर आयोजित इस मैराथन दौड़ को एडीएम आपदा राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीएम दिलीप कुमार,
एएसपी संजय कुमार पाण्डेय व जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने संयुक्त रूप से उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपनारायणपुर बेला से हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। इस मिनी मैराथन दौड़ को बालक एवं बालिका दो वर्गों में विभाजित कर 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया।
यह मैराथन उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपनारायणपुर बेला से शुरू होकर इमली चौक, गरूआरा होते हुए सीनियर सेकेंडर उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुकुल दादपुर में समाप्त हुई. मैराथन दौड़ में जिले के विभिन्न विद्यालयों से पंजीकृत कक्षा 9 से 12वीं के छात्राओं, एथलेटिक संघ एवं स्थानीय युवाओं को मिलाकर बालक वर्ग में 190 एवं बालिका वर्ग में 110 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रथम स्थान लाने वाले को ₹5000 का ईनाम,पांच किलोमीटर के इस मिनी मैराथन दौड़ के बालक वर्ग में 194 नंबर की जर्सी में मोहम्मद शाहिद आलम ने सबसे तेज दौड़ लगाते हुए प्रथम, 106 नंबर की जर्सी में आशुतोष कुमार ने द्वितीय एवं 150 नंबर की जर्सी में सचिन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग के दौड़ में 79 नंबर की जर्सी में रंजू कुमारी, 01 नंबर की जर्सी में बेबी कुमारी एवं 63 नंबर की जर्सी में आंचल कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मौके पर आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए एडीएम आपदा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बालक बालिका दोनों वर्ग में प्रथम स्थान लाने वाले को ₹5000, द्वितीय स्थान लाने वाले को ₹3000 तथा तृतीय स्थान लाने वाले को ₹2000 नगद राशि व प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया हैं.
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 4 नंबर से 10 नंबर तक आने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। अवसर पर उन्होंने कहा कि 53वें जिला स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटन के अवसर पर 14 नवंबर को जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
वही महज 12 साल की उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंबेदकर क्वेटा की छात्रा रानी कुमारी के द्वारा 5 किलोमीटर नंगे पांव दौड़कर मैराथन में पांचवा स्थान आने पर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार के द्वारा व्यक्तिगत रूप से ट्रैकसूट जूता एवं एक हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा कर उनका उत्साह वर्धन किया गया.
इस मैराथन दौड़ के दौरान एडीएम आपदा के निर्देश पर सड़क के दोनों ओर सुरक्षाबलों को लगाया गया था। इसके अलावा प्रतिभागियों के साथ डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस भी चल रही थी। मैराथन दौड़ के दौरान प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार व सुभीत कुमार सिंह ने किया मौके पर खेल कार्यालय सहायक वरुण कुमार सिंह, शारीरिक शिक्षा शिक्षक रजनीश कुमार पांडे, राहुल कुमार, उमेश कुमार, ब्रजेश झा व कई शिक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभाई।