झुन्नू बाबा
समस्तीपुर!ज़िलें के ताजपुर प्रखंड के पंचायत शाहपुर बघौनी, वॉर्ड 11 मदरसा चौक पर रजा जनसेवा सोसाइटी के द्वारा समस्तीपुर जिला के 53वां स्थापना दिवस मनाया गया, स्थापना दिवस के इस अवसर पर रजा जनसेवा सोसाइटी के अध्यक्ष शफीउर रजा चुन्नू बाबु ने कहा कि मैं बधाई देता हूं
नायाब आदिल पिता को इन्होंने अपनी हिम्मत हौसला को बरकरार रखा अपने अंदर नकारात्मक सोंच को जन्म नहीं लेने दिया अपने सकारात्मक सोंच की वजह से आज इन्होंने कामयाबी हासिल किया,
खुशनसीब हैं इनके माता पिता बच्चे की कामयाबी में मां बाप का अहम रोल होता है मैं इनके वाल्देन को मुबारकबाद देता हूं और दिल से दुआ है अल्लाह पाक इन्हें लम्बी आयु एवं उजव्वल भविष्य की कामना करता हूँ,
स्थापना दिवस के अवसर पर डा०फखरूल होदा ने कहा की रजा जनसेवा सोसाइटी के अध्यक्ष शफीउर रजा, चुन्नू बाबू ,व संस्था के सदस्य बधाई के पात्र हैं, हमारी दुआ है
की सोसाइटी इसी तरह का कार्य करे ताकि आने वाली नई नस्लों में भी इल्म हासिल करने की दिलचसपी पैदा हो, उन्होने यह भी कहा की संस्था का कोई मुस्तकिल आमदनी नही है लिहाजा आप पूंजीपतियों से गुजारिश है की सोसाइटी की मदद दिल खोल कर करें
सोसाइटी में दिलचस्पी पैदा करें और सोसाइटी के नेक कार्य की सफलता के लिए दुआ भी करें और सोसाइटी के हर प्रोग्राम में दिल से शामिल हों!रजा जनसेवा सोसाइटी के स्थापना दिवस की अध्यक्षता कारी अनवार कासमी ने की,
स्थापना दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया, नीट में उच्च अंक से सफलता प्राप्त करने वाले छात्र नायाब आदिल को सोसाइटी के अध्यक्ष जनाब शफीउर रजा चुन्नू बाबु ने सम्मानित किया,
मुखिया प्रतिनिधि इकबाल जाफरी ने कहा की रजा जन सेवा सोसाइटी का जन्म, 11 जून 2023 में हुई है इतने कम टाइम में इतना सारा प्रोग्राम हुआ दुआ सोसाइटी इसी तरह समाज सेवा का कार्य करती है हमारा हर तरह का सहयोग,तन मन,धन से रजा जन सेवा सोसाइटी के साथ हैं ,मानव सेवा सब से बड़ी सेवा है।
इस तरह से नीट में कामयाब छात्र नायाब आदिल हमारा भांजा है हमारी दुआ है ये डा० बन गांव जिला स्टेट देश की सेवा करे, रजा जन सेवा सोसाइटी की स्थापना दिवस में विरीक्षा रोपण आयोजन जनहित में उपयोगी है,
व समाज के अंतिम पायदान पर खरे लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ना व फायदा पहुंचाना है,स्थापना दिवस के अवसर पे कार्यक्रम के संचालक नुरुजजोहा कमाल आफो ने कहा की रजा जन सेवा सोसाइटी के द्वारा युवाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम सराहनीय कार्य है हाफिज ए कुरान,
मैट्रिक व नीट में 664 उच्च अंक हासिल कर जिला का नाम रौशन करने वाले छात्र नायाब आदिल को हमारी दुआ है आगे भी इसी तरह कामयाबी कदम चूमे, नीट में उच्च अंक लाने वाले छात्र नायाब आदिल को सम्मानित किया,
वहीं समाज सेवी पूर्व पंचायत समिती परवेज ने भी सोसाइटी के काम की सराहना की उन्होंने कहा की अभी तक आजादी के बाद इस पंचायत में इस तरह से हाफिज ए कुरान , मैट्रिक और नीट टॉपर छात्र को संस्था की और से सम्मानित करने का कार्य सराहनीय है,
इस अवसर पर सोसाइटी के सभी सदस्य मौजूद रहे,उप मुखिया नसीरुद्दीन फैजी,पंचायत समिति सदस्य खलीलुर्रहमान,मो अय्याज,मो.आकिब जावेद, मेराज खालिद, सूरज कुमार, राजू कुमार, सरफराज फाजिलपुरी, मो. एजाज सिद्दीकी, मो०सिकंदर आज़म, मो. सरफराज सिदिदकी, मो०अनवार हुसैन मो०अनीस, आफताब आलम मुन्ना जदयू नेता,आबिद रफी ,मो०शहजादे, मौलाना अकबर नदवी, मो० चांद,मो०राशिद, टीपू,उजाले, इत्यादि लोग मौजूद थे।