झुन्नू बाबा
समस्तीपुर! जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा संबंधित बैठक आयोजित की गई। विदित हो कि परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 18 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक आयोजित है ।
इसके विषय में विस्तार से जानकारी सिविल सर्जन समस्तीपुर द्वारा दी गई एवं मीटिंग में उपस्थित सभी पदाधिकारी से इसका व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरुक कर अधिक से अधिक संख्या में इच्छुक लोगों का नसबंदी कराते हुए पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु अनुरोध किया गया ।
बैठक में सिविल सर्जन समस्तीपुर डॉ संजय कुमार चौधरी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ गिरीश कुमार,डॉ विजय कुमार , जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस समस्तीपुर ,सभी चिकित्सा अधिकारी, सभी स्वास्थ्य प्रबंधक,बाल विकास योजना अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।