सुमन आनंद
समस्तीपुर ! तनिष्क समस्तीपुर ने नवरानी कलेक्शन लांच किया इस अवसर शोरूम के प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने कहा की नवरानी कलेक्शन आज की समाज में हम महिलाओं को रानी महरानी की तरह देखते है इसलिए हमने आज के रानी और महारानी के लिए रानी कलेक्शन लेकर आये है
जो मुझे पूरी उम्मीद है की समस्तीपुर के लोगो को तनिष्क का ये नवरानी कलेक्शन बहुत ही पसंद आएगा। इस अवसर पर शहर की महिलाओं ने कलेक्शन की काफी तारीफ की साथ ही तनिष्क को धन्यवाद दिया की इस तरह के नए नए कलेक्शन लेकर आती है जो महिलाओं को बहुत ही पसंद आती है। इस अवसर पर शोरूम के प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने कहा की धनतेरस के अवसर पर तनिष्क समस्तीपुर दे रहा है 20 प्रतिशत तक की छूट।
स्वर्ण आभूषणों की मेकिंग पर तथा हीरे के आभूषणों के मूल्य पर 25 प्रतिशत तक की छूट। साथ ही साथ 100 प्रतिशत तक मूल्य पुराने गहनों की एक्सचेंज पर भी तनिष्क के द्वारा दिया जा रहा है।साथ ही इस बार एक साथ दो दो ऑफर का लाभ ग्राहकों को मिल रहा है जहा एक एक मेकिंग चार्ज पर 20 % का छूठ दिया जा रहा है वही दूसरी ओर सोने के आभूषण की खरीद पर 101 रुपये प्रति ग्राम का अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है।
तनिष्क की यह एक्सचेंज पाॅलिसी ग्राहकों के लिए उनके पुराने सोने को तनिष्क के नए डिजाइन्स से अपग्रेड करने का स्वर्ण अवसर है। भारत भर में सभी तनिष्क स्टोर्स में इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। यह ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए ही लागू रहेगा।
तनिष्क के हर स्टोर में ‘गोल्ड स्टैंडर्ड’ सुरक्षा नियमों का पालन किया जाता है।अनिरुद्ध कुमार ने बताया की तनिष्क में जो गोल्डन हार्वेस्ट प्लान चलता है वह समस्तीपुर के लोगों को काफी पसंद आ रहा है और गोल्डन हार्वेस्ट के माध्यम से यहाँ बहुत सारे लोगों ने ज्वेलरी की खरीदारी की है और हजारों की संख्या में लोगों ने गोल्डन हार्वेस्ट को इनरोल किया है।
गोल्डन हार्वेस्ट के बारे में उन्होंने बताया की यह एक ऐसा प्लान है जिसमे थोड़े-थोड़े अमाउंट जमा करके आप अपनी मनपसंद गोल्ड या फिर डायमंड की ज्वेलरी खरीद सकते है। साथ ही अनिरुद्ध कुमार ने बताया की गोल्डन हार्वेस्ट पर तनिष्क बेहतर बोनस भी देती है। गोल्डन हार्वेस्ट प्लान की सफलता को देखते हुए तनिष्क ने रिवाह गोल्डन एडवांटेज प्लान की शुरुआत की है
जिसमे गोल्ड का बेनिफिट तो मिलता ही है साथ ही मेकिंग चार्ज में 12 प्रतिशत की छूठ मिल सकती है जो ग्राहकों को बहुत ही पसंद आ रहा है इसके साथ उन्होंने ग्राहकों को दुर्गा पूजा की अग्रिम शुभकामनाये भी दी।