समस्तीपुर रेल मंडल के अस्पताल में हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन। Samastipur News

शिविर में 115 रेलकर्मियों एवं भूतपूर्व रेलकर्मियों की निःशुल्क जांच एवं उनका ईलाज किया गया


                   ( झुन्नू बाबा )

समस्तीपुर!  रेल मंडल के मंडल रेल अस्पताल में गुरुवार को एक हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें डॉ.सुब्रत अखौरी, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट और एशियन इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल साइंस,फरीदाबाद के डायरेक्टर के द्वारा रोगियों की निःशुल्क जांच और उनका इलाज किया गया।



 इस जांच शिविर में 115 रेल कर्मियों एवं सेवानिवृत रेलकर्मियों की जांच की गई एवं उनका इलाज करते हुए उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सलाह भी दी गई।  कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने डॉ. सुब्रत अखौरी का पौधा देकर स्वागत किया ।


 उन्होंने इस अवसर पर सभी आगन्तुकों को संबोधित करते हुए कहा कि "रेल कर्मियों के हित में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन एक सराहनीय कदम है। यह हृदय रोग जांच शिविर रेलवे अस्पताल समस्तीपुर और एशियन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। 



इस शिविर में डॉ. सुब्रत अखौरी और उनकी टीम ने रेलकर्मियों की जांच की और उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान किया।इस जांच शिविर में मंडल रेल अस्पताल के सभी डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की भी सहभागिता रही।


 इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, रेलवे अस्पताल समस्तीपुर ने हृदय रोग से बचने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।डॉ.सुनील कुमार ने कहा कि हृदय रोग से बचने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाना और नियमित जांच करवाना आवश्यक है। 


उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और समय पर जांच करवाएं।यह हृदय रोग जांच शिविर रेलवे अस्पताल, समस्तीपुर और एशियन हॉस्पिटल की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य रेलकर्मियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और हृदय रोग से बचने के लिए जागरूक करना है। कार्यक्रम की समाप्ति पर डॉ. रेखा साहू ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मौके पर जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह मौजूद थे !

Previous Post Next Post