झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! आगामी दुर्गा पूजा पर्व को लेकर बुधवार को बाजार के मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराकर व्यवस्थित कर दिया गया है जिसमें स्टेशन रोड गोला रोड रामबाबू चौक माल गोदाम चौक इत्यादि को व्यवस्थित कर दिया गया है
इस पर्व में आम आदमी को यातायात में किसी प्रकार की बाधा ना हो उसका ध्यान रखते हुए आवश्यक कार्रवाई लगातार किया जा रहा है साथ ही मगरदही घाट पुल को भी पूरी तरह से अतिक्रमण खाली कर दिया गया है,
वहीं सालों से बन्द बाजार समिति के मुख्य द्वार को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए खोल दिया गया है,सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर आम आवाम को ट्राफीक की समस्या उत्पन्न न हो
इसको लेकर पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है,उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगा, मौके पर यातायात पुलिस निरीक्षक सुनील कांत सिन्हा, मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं क्यूआरटी की टीम अतिक्रमण अभियान में मौजूद थे!