( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के NH28 बुधवार को कार और ऑटो के बीच हुई सीधी टक्कर में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई , दो की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि एक महिला की मौत दलसिंहसराय के अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई ।
मृतक में दो की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के समर्थक कल्याणपुर निवासी चंद्रशेखर पासवान के पुत्र अखिलेश पासवान रूप में की गई है। जबकि एक महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना में तीन अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना है जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।
उधर घटना की सूचना पर उजियारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है ।घटना इतना जबरदस्त था कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना के संबंध में बताया गया है कि ऑटो समस्तीपुर से दलसिंहसराय की ओर जा रही थी
जबकि कार बेगूसराय से समस्तीपुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान जनकपुर के पास ऑटो ने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की ।इसी चक्कर में वह कार से टकरा गई ।इस घटना में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई ।
जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी महिला को स्थानीय लोगों के सहयोग से दलसिंहसराय के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर ,बताया गया है कि घटना में तीन अन्य लोगों को भी चोट लगी है जो विभिन्न निजी अस्पताल में अपना उपचार कर रहे हैं।
उधर इस घटना के कारण करीब 2 घंटे तक एन एच जाम हो गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा ।इस हादसे में शव पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे पहचान होना बड़ा मुश्किल था।
दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे में दो महिला समेत तीनों लोगों की मौत हुई है अभी दो शवों की पहचान हुई है जबकि एक महिला की पहचान नहीं हो पाई है दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है।