झुन्नू बाबा
समस्तीपुर: नगर निगम की ओर से शनिवार को शहर के एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमें वक्ताओं ने नागरिक चेतना, समस्याएं एवं निदान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजशास्त्र के जानकार डा. विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर निकाय स्थानीय स्वशासन का एक रुप है, जिन्हें कुछ कर्तव्य व जिम्मेदारियों सौंपी गई है. इसका उद्देश्य शहर में रहने वाले लोगों को अच्छी सेवाएं देना है. निगम के विकास के लिए पार्षदों की भूमिका और जिम्मेदारियों को भी समझना चाहिए। वार्डों पार्षदों को नागरिकों की अपेक्षाओं पर विचार करना चाहिए और उनकी मूलभुत सुविधाओं का ख्याल भी रखना चाहिए। इसके अलावे अधिवक्ता संघ के सचिव बिमल किशोर राय और वरीय अधिवक्ता रामाशीष राय समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। इससे पूर्व निगम प्रशासन की ओर से स्वच्छ दुर्गा पूजा पंडाल प्रतियोगिता में साफ सफाई व स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पूजा कमेटी के सदस्यों को प्रशस्ती पत्र व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. प्रथम पुरस्कार मथुरापुरा घाट पूजा कमेटी के महेन्द्र प्रधान को मिला. निगम प्रशासन के द्वारा इन्हें दस हजार रुपये का चेक और शील्ड देकर सम्मानित किया गया. वहीं द्वितीय स्थान पर जितवारपुर चांदनी चौक स्थित श्री श्री 108 मां विध्यवासिनी मां दुर्गा पूजा समिति के रामउचित राय को पांच हजार रुपये का चेक और शील्ड प्रदान किया गया. वहीं तीसरे स्थान पर बारहपत्थर मुहल्ला स्थित शिव दुर्गा काली मंदिर पूजा कमेटी के विजय पासवान को तीन हजार रुपये का चेक और शील्ड प्रदान किया गया. मौके पर मेयर अनिता राम, नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल, वार्ड पार्षद रामाश्रय सहनी, रामबदन राय, शिक्षाविद भुवनेश्वर राम,अर्चना देवी, ज़ीनत प्रवीण, अभिषेक कुमार, राम बदन राय, एजाजुल हक नन्हे, डॉ जितेंद्र कुमार, एवं पूर्व पार्षद राहुल कुमार समेत दर्जनों वार्ड पार्षद व गणमान्य मौजूद रहे.