( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर: नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में निगम के वार्ड सदस्य और दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई।
इसमें नगर आयुक्त ने पूजा कमेटी के सदस्यों को मूर्ति विसर्जन अधिनियम की जानकारी देते हुए उसके अनुरूप प्रतिमा विसर्जन करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि नदियों में प्रतिमा विसर्जन प्रतिबंधित है। इसको लेकर निगम प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी किनारे चिन्हित स्थलों पर कृत्रिम तालाब बनाए जा रहे हैं।
पूजा समिति कृत्रिम तालाब में प्रतिमा को विसर्जित करेंगे। नगर आयुक्त ने कहा कि जल प्रदुषण नियंत्रण के लिए इसे लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि
निगम प्रशासन की ओर से दुर्गा पूजा के अवसर पर शहरी क्षेत्र में पूजा पंडाल के अंदर स्वच्छता, संस्कार एवं साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था करने करने वाले पूजा समिति को पुरस्कृत किया जाएगा।
नगर निगम की टीम शहरी क्षेत्र में बने पूजा पंडालों में स्वच्छता की जांच करेगी। जिस पूजा पंडाल में साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था होगी। वैसे तीन पूजा कमेटी को चिन्हित कर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि प्रथम स्थान पाने वाले को दस हजार, द्वितीय स्थान पाने वालों को पांच हजार और तृतीय स्थान पाने वाले को तीन हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा।
मौके पर मेयर अनिता राम, उप मेयर रामबालक पासवान, सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार,वार्ड पार्षद अर्चना देवी, बबली कुमारी, रूबी कुमारी आशुतोष कुमार, समेत दर्जनों पूजा कमेटी के सदस्य, वार्ड सदस्य व सशक्त स्थाई समिति के सदस्य मौजूद रहे।